-उ.प्र। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने छापेमारी कर पकड़ा, सील होने के साथ ही काटा जाएगा बिजली का कनेक्शन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कुंभ से पहले नियमों का उल्लंघन करने वाली टेनरियों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जाजमऊ स्थित अहमद इंटरनेशनल और स्वान टेनरी अगले 3 महीने तक बंद रहेंगी। डीएम ने लाइट का कनेक्शन काटने के निर्देश केस्को को दिए गए हैं। मामले में विभाग के मुख्य पर्यावरण अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में दोनों टेनरियों का संचालन 50 परसेंट से अधिक क्षमता पर चलता पाया गया था। जिसकी बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई थी। बोर्ड द्वारा दोनों ही टेनरी को सील करने और इनके बिजली कनेक्शन काटने के आदेश मेंबर सेकेट्री ने दिए हैं।

जल निगम ने भेजी टेनरी की रिपोर्ट

जल निगम ने टेनरियों के अधिक उत्पादन को लेकर उ.प्र। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को 16 टेनरियों की रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 परसेंट क्षमता से अधिक यह सभी टेनरियां उत्पादन कर रही हैं, जिसकी वजह से पंपिंग स्टेशन ओवरफ्लो हो रहे हैं। इसमें अराफत टैनर्स, जीएन लेदर, शाकिब लेदर ट्रेडर्स, नूर लेदर फिनिशर्स, इस्लाम लेदर फिनिशर्स सहित अन्य टेनरियों की जांच के लिए लिखा है। बोर्ड द्वारा जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive