दो बार डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी कुंभ एरिया में अब भी गाड़े नहीं जा सके हैं विद्युत पोल

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर डेढ़ महीने बाद कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है। समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है लेकिन मूलभूत तैयारियों के नाम पर खासतौर से पावर कारपोरेशन अपने काम में पिछड़ गया है। कारपोरेशन की ओर से मेला एरिया में फाफामऊ से लेकर अरैल घाट के आगे और छतनाग एरिया तक 48 हजार बिजली के पोल लगाए जाने हैं। लेकिन खाक चौक एरिया में अभी तक जमीन नहीं कटने से एचटी लाइन का पोल लगाने का काम आधा अधूरा पड़ा है।

अक्टूबर में शुरू हुआ काम

पावर कारपोरेशन की ओर से मेला एरिया में पोल लगाने का काम अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू किया गया था। इसके लिए परेड ग्राउंड में मुख्यालय भी बनाया गया है। मुख्यालय में 43 हजार एलटी लाइन के पोल और पांच हजार एचटी लाइन के पोल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस क्रम में अभी तक महज 17800 एलटी लाइन के पोल ही लगाए जा सके हैं।

यहां आ रही है समस्या

खाक चौक व्यवस्था समिति ने अखाड़ों को आवंटन के समय ही बता दिया था कि पूर्व की भांति समिति को खाक चौक एरिया में ही भूमि चाहिए

इस पर कई राउंड बातचीत के बाद भी सहमति नहीं बन पायी। नतीजा है कि खाक चौक एरिया में जमीन भी नहीं काटी गई है

इसी के चलते पावर कारपोरेशन अभी तक एरिया में करीब आठ हजार एलटी लाइन का पोल नहीं लगा पाया है। पोल मुख्यालय के स्टोर में पड़े हैं।

5000

एचटी लाइन के पोल 11 मीटर की ऊंचाई पर मेला एरिया में लगाये जाने हैं

43000

एलटी लाइन पोल नौ मीटर की ऊंचाई पर लगाए जाने हैं

16

नंबर सेक्टर में अखाड़ों को भूमि आवंटित की गई है। वहां पांच हजार एलटी लाइन के पोल लगेंगे

20

हजार एलटी लाइन के पोल लगाए जाने हैं फाऊामऊ से नागवासुकि मंदिर के बीच

31

अक्टूबर निर्धारित थी समस्त कार्य पूरा करने की तिथि

15

नवम्बर तय की गई थी डेडलाइन 31 अक्टूबर तक काम पूरा न होने पर

30

नवम्बर अब तय की गयी है डेडलाइन

85

बीघा भूमि का आवंटन मेला एरिया में अखाड़ों को किया जा चुका है

13

अखाड़ों को गंगा के उस पार भूमि कटान की वजह से दी गई है

खाक चौक एरिया में जमीन नहीं कटने की वजह से पोल लगाने का काम अधूरा है। मेला प्रशासन व संत-महात्माओं के बीच सुलह के बाद एक सप्ताह में पूरे एरिया में एलटी व एचटी लाइन के पोल लगा दिए जाएंगे।

अनूप सिन्हा,

अधीक्षण अभियंता, कुंभ मेला

Posted By: Inextlive