कोहरे के चलते हरियाणा के पलवल जिले में मुंबई हरिद्वार लोकमान्‍य तिलक एक्‍सप्रेस और एक ईएमयू ट्रेनों की टक्‍कर हो गयी। इस हादसे में एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गयी जबकि 100 लोगों के घायल होने की खबर है।


कोहरा हो सकता है वजह हरियाणा के पलवल में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में ईएममु ट्रेन के ड्रायवर की मौत हो गई है वहीं 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं। हादसा पलवल रेलवे स्टेशन के सुबह नौ बजे के करीब हुआ। कहा जा रहा है कि ये हादसा धुंध की स्थिति के कारण हुआ हो सकता है। बचाव कार्य शुरूखबरों के अनुसार मुंबई हरिद्वार लोकमान्य तिलक एक्यप्रेस को ईएमयू ट्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रेन का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू करवाने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया है। ट्रेन हादसे की वजह से पलवल होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं।रेल विभाग ने की हादसे की पुष्टि
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोहरे के चलते यह ट्रेन हादसा हुआ। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि ईएमयू ट्रेन, लोकमान्य तिलक से पलवल के पास टकराई है। खबरों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं डॉक्टरों की एक टीम भी मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth