-कल्याणपुर के सत्यम विहार में रिटायर्ड फंड कर्मी के घर चोरी कर निकले थे शातिर, दो सिपाहियों से हो गया सामना

KANPUR :

कल्याणपुर में शुक्रवार देर रात दो शातिरों ने रिटायर्ड फंड कर्मी के घर से नगदी और जेवर पार कर दिया। शातिर मकान से बाहर निकले तो उनका सामना दो सिपाहियों से हो गया। सिपाहियों ने दोनों का पीछा किया, लेकिन इसी बीच एक शातिर ने सिपाहियों पर तमंचा तान दिया। जिससे सिपाही बैकफुट पर आ गए और दोनों शातिर भाग निकले। इसके बाद पड़ोसी को मकान की रखवाली में लगाकर दोनों सिपाही भी चले गए। पड़ोसी से जानकारी मिलने पर रिटायर्ड कर्मी ने थाने में रिपोर्ट दजर्1 कराई।

8.5 लाख के जेवर व नकदी चोरी

कल्याणपुर सत्यम विहार निवासी शिवराम सिंह चौहान फंड विभाग से रिटायर्ड हैं। वह पत्नी मीरा के साथ शुक्रवार को लखनऊ इंद्रानगर निवासी रिश्तेदार के घर गए थे। जिसका फायदा उठाकर दो शातिर गेट का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। चोरों ने लॉकर तोड़कर 70 हजार की नगदी और आठ लाख के जेवर पार कर दिए। चोर मकान से निकल रहे थे। तभी वहां पर गश्त कर रहे दो सिपाहियों से उनका सामना हो गया। सिपाहियों को देखकर दोनों शातिर भाग निकले। सिपाहियों ने उनका पीछा किया तो एक शातिर ने उन पर तमंचा तान दिया और वहां से निकल गए।

सिपाही भी गायब हो गए

इसके बाद सिपाहियों ने एक पड़ोसी को शिवराम सिंह के मकान की रखवाली में लगा दिया। उन्होंने कहाकि अभी फोर्स लेकर आ रहे हैं, लेकिन ढाई घंटे बाद भी सिपाही नहीं लौटे और न ही कोई दूसरा पुलिस वाला। इस बीच शिवराम घर पहुंच गए। उनकी सूचना के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की।

बाक्स

सिपाहियों के 'अपराध' से बढ़ा शातिरों का हौसला

पुलिस से सामना होने के बाद भी शातिर चोर भाग निकले। इसमें सिपाहियों का डर और उनकी लापरवाही चोरों की मददगार बनी। शातिर के तमंचा तान देने के बाद बैकफुट पर आ जाने को एक बार सही मान भी लिया जाए तो भी सिपाहियों का 'अपराध' कम नहीं होता है। क्योंकि इसके बाद उन्हें सबसे पहले वायरलेस से पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर नाकाबंदी करवानी चाहिए थी। लेकिन सिपाहियों ने ऐसा नहीं किया। और तो और संबंधित थाने में भी घटना की सूचना नहीं दी। ड्यूटी पर रहते हुए सिपाहियों का ऐसा रवैया किसी अपराध से कम नहीं है।

'रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हुलिए के आधार पर चोरों का स्कैच बनवाकर उनकी तलाश की जा रही है। सिपाहियों की लापरवाही की रिपोर्ट बनाकर आला अफसरों को दी गई है.'

- सतीश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कल्याणपुर

Posted By: Inextlive