-रतजगा के लिए टहलने निकली थीं महिलाएं

patna@inext.co.in
PATNA : मुसरीघरारी थाना के हरपुर एलौथ के पास मुसरीघरारी-समस्तीपुर मेन रोड पर स्पीड में स्कॉर्पियों ने तीज व्रती तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिसमें दो की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतकों में हरपुर एलौथ निवासी रंजीत साह की पत्नी रंजू देवी (32) व महेश महतो की पत्नी धर्मशीला देवी (42) हैं। वहीं, घायल महिला संजीत साह की पत्नी किरण देवी (34) हैं। उसकी हालत गंभीर है। उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। इस बीच हादसे के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बताया गया कि बुधवार देर रात गांव की आठ-दस तीज व्रती महिलाएं रतजगा के उद्देश्य से सड़क पर टहलने निकली थीं। इसी बीच समस्तीपुर से आ रही स्कॉर्पियो ने तीन महिलाओं को कुचल डाला। दो की मौके पर ही मौत हो गई।

रोड जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे लोग

आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी रोड को जाम कर दिया। वे स्कॉर्पियो जब्त करने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। रात में कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे तो गुरुवार सुबह में ग्रामीणों ने फिर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मुख्यमंत्री आपदा कोष से चार-चार लाख रुपए दिलाने का भरोसा दिया। तब लोग शांत हुए।

Posted By: Inextlive