- एक अप्रैल से यू-हेल्थ कार्ड योजना के लाभार्थियों को इलाज मिलना हो गया था बंद

DEHRADUN: यू-हेल्थ कार्ड योजना के लाभार्थियों को फिर से इलाज मिलना शुरू हो गया है. लाभार्थी इस वित्तीय वर्ष का अपना अंशदान जमा कर उपचार ले सकते हैं. एक अप्रैल से यू-हेल्थ कार्ड योजना के लाभार्थियों को इलाज मिलना बंद हो गया था. इससे डायलिसिस करा रहे व अन्य गंभीर मरीजों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी.

अटल आयुष्मान में नहीं हुआ मर्ज

राज्य में वर्ष 2012 में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए यू-हेल्थ कार्ड योजना लागू की गई थी. तब इसे स्वैच्छिक रखा गया था. वर्ष 2017 में सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया. इसके सही संचालन के लिए सोसाइटी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, पर गत वर्ष अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत के साथ यह निर्णय लिया गया कि यू-हेल्थ को भी इसमें मर्ज किया जाएगा. प्रदेश के करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. गणतंत्र दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा भी की, लेकिन अभी तक इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है. इस बीच यू-हेल्थ योजना के तहत इम्पैनल्ड अस्पतालों का अनुबंध 31 मार्च को खत्म हो गया. जिस कारण अस्पतालों ने मरीजों को उपचार देना बंद कर दिया. इसके बाद डीजी हेल्थ के निर्देश पर दोबारा शुरू कर दिया गया है.

Posted By: Ravi Pal