करीब 2 महीने पहले अमरीका के एरिजोना में उबर की एक सेल्फ ड्राइविंग कार की टक्‍कर ने सड़क पार कर रही एक महिला को मौत को नींद सुला दिया था। उस हादसे का ही नतीजा यह हुआ कि उबर को अपना एरिजोना ड्राइवरलेस कार प्रोजेक्ट बंद करना पड़ रहा है। इस एक्‍सीडेंट की जांच के दौरान कई अजीब बातें सामने आई हैं।

सैन फ्रांसिस्को/वाशिंगटन (रायटर्स)दुनियाभर में सेल्फ ड्राइविंग कारों को चलाने के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही मल्टीनेशनल कैब कंपनी उबर को अमरीका के एरिजोना में लांच किया गया ड्राइवरलेस कार का प्रोजेक्ट बंद करना पड़ रहा है। इसके पीछे वजह है वो दर्दनाक हादसा जिसमें सड़क पार कर रही एक पैदल महिला की जान चली गई थी। करीब 2 महीने पहले हुए इस हादसे में उबर की ड्राइवरलेस कार रात को टेंपा एरीजोना में ट्रायल पर चल रही थी। इसी दौरान एक महिला सड़क पार कर रही थी लेकिन ड्राइवरलेस कार ने अपने सेंसर से उस महिला को देखने के बावजूद ठीक से ब्रेक नहीं लगाई और महिला खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार हो गई।

इस घटना के बाद से ही अमरीका का ट्रांसपोर्टेशन विभाग उबर की ड्राइवरलेस कार और उसकी टेक्नोलॉजी की जांच कर रहा है। गुरुवार को अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में बताया है कि उस दुर्घटना के दौरान उबर की सेल्फ ड्राइविंग कार ने Tempe, Arizona में उस महिला को इसलिए टक्कर मार दी थी, क्योंकि कार के कंप्यूटर सिस्टम ने सड़क पार कर रही उस महिला को अननोन ऑब्जेक्ट के रूप में पहचाना था। सेफ्टी बोर्ड की जांच रिपोर्ट में यह सामने आया कि कार के रडार सिस्टम ने टक्कर से 6 सेकंड पहले ही महिला को देख लिया था लेकिन फिर भी कार ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाई क्योंकि उसने महिला को एक अननोन ऑब्जेक्ट माना था और उबर के कंप्यूटर सिस्टम की यह बड़ी खामी है। इसी तरह से एक दूसरे हादसे में कार ने एक साइकिल सवार को 1.3 सेकंड पहले देख लिया लेकिन फिर भी कार में ब्रेक नहीं मारी और हादसा हो गया। जांच एजेंसी के मुताबिक इन दोनों ही मामलों में इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने की जरूरत थी लेकिन जब उबर से यह सवाल पूछा गया तो कंपनी ने बताया कि कंप्यूटर द्वारा कंट्रोलिंग के दौरान कार में मैनुअली इमरजेंसी ब्रेक लगाने की व्यवस्था नहीं होती।

 

जांच एजेंसी द्वारा उबर की ड्राइवर लेस कारों के सिस्टम की अक्षमता उजागर किए जाने के बाद उबर ने अमेरिका के एरिजोना में चल रहे अपने ड्राइवरलेस कार प्रोग्राम को बंद कर दिया है। हालांकि उबर के प्रवक्ता ने बताया है कि कंपनी ऑटोमेटेड यानी सेल्फ ड्राइविंग वेहिकल के अपने प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद नहीं कर रही है, बल्कि अमेरिका के ही पीट्सबर्ग, पेंसिलवेनिया और कैलिफ़ोर्निया के 2 शहरों में वह अपने लिमिटेड टेस्टिंग प्रोग्राम को जारी रखते हुए उस पर खास फोकस करेगी। कंपनी का कहना है कि हम सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम आने वाला वो भविष्य देख रहे हैं, जब ये कारें दोबारा से आम पब्लिक रोड्स पर चलेंगीं।


यह भी पढ़ें:

धरती के 11 लाख लोगों की निशानियां लेकर सूरज तक जा रहा है NASA का यह स्पेसक्राफ्ट!

इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!

अब जाकर पता चला, पीसा की झुकी मीनार भूकंप में भी क्यों नहीं गिरती?

Posted By: Chandramohan Mishra