दिल्ली पर एक बार फिर कहर बन कर गिरे एक ओर रेप केस का कल्पिट उबर टैक्सी सर्विस का ड्राइवर संडे को मथुरा से अरैस्ट कर लिया गया. इस रेप केस का होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रोटैस्ट कर रहे आप पार्टी के वर्कस को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.


गुडग़ांव की मल्टी नेशनल कंपनी में एनलिस्ट 25 साल की गर्ल से कैब में रेप करके भागे 32 साल के ड्राइवर शिव कुमार यादव को संडे ईवनिंग यूपी के मथुरा से अरेस्ट कर लिया गया. दिल्ली पुलिस उसे साथ ले गई. उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी डिक्लेयर किया गया था.  इस इंसीडेंट के प्रोटैस्ट में आम आदमी पार्टी के वर्कस मंडे मार्निंग से ही होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के घर के बाहर एजिटेशन स्टार्ट कर दिया है, दिल्ली पुलिस उन्हें अरेस्ट करके वहां से हटा रही है. इस बीच ड्राइवर शिव यादव को मंडे को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रेप का शिकार बनी गर्ल से उसकी पहचान भी करवाई जाएगी.  


ये लड़की दिल्ली के सराय रोहिल्ला की इंद्रलोक कॉलोनी में अपनी मदर के साथ रहती है जबकि उसके फादर जापान में एक कंपनी में मैनेजर हैं. सेटरडे ईवनिंग को वह गुडग़ांव के सेक्टर-21 में बने यूनिटेक इंफोस्पेस ऑफिस से फ्रेंडस के साथ बसंत विहार में एक पार्टी में गई थी.  वहां से दिल्ली में कॉमन उबर कंपनी की कैब से घर लौटते समय ड्राइवर शिवकुमार यादव ने उससे रेप किया. जब लड़की ने उसे रोका और प्रोटेस्ट किया तो शिव कुमार ने उसके फेस और नेक को नोंच डाला और पेट पर सरिया रख कर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद शिवकुमार की लोकेशन यमुना एक्सप्रेस वे पर मिली. दिल्ली पुलिस कैब को फॉलो करते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे मथुरा के थाना हाईवे आई.

ओरिजनली मैनपुरी के थाना एलाऊ एरिया के गांव रामनगर का रहने वाला शिवकुमार यादव मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र की चंद्रपुरी कॉलोनी में फेमिली के साथ रहता है. दिल्ली पुलिस ने लोकल पुलिस की हेल्प से करीब दो घंटे तक चंद्रपुरी कॉलोनी में कैब की सर्च की. कैब सूर्य नगर (चंद्रपुरी) में ही एक मकान के सामने खड़ी मिल गई. दिल्ली पुलिस ने इसे लोकल पुलिस को हैंड ओवर करके शिव यादव के फेमिली के लोगों को कस्टकडी में ले लिया. उनके ही बताने पर दिल्ली और मथुरा पुलिस दबिश देती रहीं. संडे शाम करीब साढ़े छह बजे यादव के हाईवे के पास कॉलोनियों में छिपा होने की जानकारी मिली. एएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा और थाना हाईवे एसओ सुरेंद्र सिंह यादव ने घेराबंदी करते हुए एक मकान पर रेड की, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस ने उसे हाईवे पर मीरा मगन मैरिज होम के पास भागते हुए पकड़ लिया.  एसएसपी मंजिल सैनी ने हाईवे थाने पर शिवकुमार से पूछताछ की और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. रेप में यूज हुई कैब की बैक सीट पर ड्राइवर की व्हाइट यूनिफॉर्म और ब्राउन कलर की चुनरी भी पड़ी थी. ड्ररॉर में पानी की खाली बोतल और स्प्रे के दो डिब्बे रखे हुए थे.  खास बात ये है कि उबर कंपनी की टैक्सी मोबाइल एप से ही बुक होती है. रेप के इस इंसीडेंट में में सबसे इंर्पोटेंट क्लू उबर का मोबाइल एप ही है लेकिन रेप के बाद ड्राइवर ने एप डिलीट करके पुलिस के लिए प्राब्लम क्रिएट कर दी थी. इस मामले में आप लीडर मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस केस की वजह बीजेपी गवरमेंट की पॉलिसीज भी हैं जब लेडीज की सिक्योरिटी का बजट कम किया जाएगा तो ऐसा होगा ही. सिसोदिया ने डिमांड की है कि गवरमेंट इसपर सफाई दे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth