बैंक से पैसा निकालकर जा रहे रिटायर्ड कर्मचारी के साथ बस में हुई घटना

PRAYAGRAJ: बेटी की शादी के लिए जुटाये गये पैसे बैंक से निकालकर घर लौट रहे बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी को उचक्के गच्चा दे गये. बगल की सीट पर बैठा युवक बस चलते ही रुपयों से भरा बैग लेकर नीचे उतर गया और बाइक से बैकअप दे रहे साथी के साथ चंद सेकंड के भीतर आंखों से ओझल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन उचक्के का कुछ पता नहीं चला.

पीएनबी से निकाले थे रुपये

घटना का शिकार बने व्यक्ति का नाम रामपाल बताया गया है. वह सोरांव एरिया के नेवादा बड़गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय रखी है. इसमें खर्च करने के लिए रुपये निकालने सुबह वह शहर आये थे. पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से एक लाख रुपये निकालने के बाद उन्होंने रकम को एक बैग में रखा और सिविल लाइंस बसअड्डा पहुंच गये. यहां उन्होंने महानगर बस सेवा पकड़ी और सीट पर बैठ गये. इसी दौरान एक युवक आकर उनके बगल में बैठ गया. बस स्टार्ट होते ही युवक ने झपट्टा मारकर बैग अपने कब्जे में लिया और उतर गया. रामपाल जब तक चीख-पुकार मचाते और उनकी चीख सुनकर पब्लिक सक्रिय होती उचक्का गायब हो चुका था. पता चला कि उसका एक साथी पहले से बाइक से मौजूद था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Posted By: Vijay Pandey