RANCHI : सिटी में जेसीआई उड़ान का सावन मेला थर्सडे से दिगंबर जैन भवन में शुरू हुआ. उड़ान की प्रेेसिडेंट राखी जैन और मंजूषा जायसवाल ने बताया कि मेले में महिलाओं को एक स्टेज भी देने की कोशिश की जाएगी. जहां सावन सिंघारा सावन क्वीन और मेहंदी कॉम्पटीशन जैसेे प्रोग्राम ऑर्गनाइज होंगे. सावन मेला+के आगाज के मौके पर उड़ान की सभी मेम्बर मौजूद थीं.


मिल रहे हैं हैंड मेड समान सावन मेला में 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां कई तरह के प्रोडक्ट्स महिलाओं के लिए अवलेबल है। मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां जितने भी स्टॉल लगाए गए हैं, उनमें से मैक्सिमम महिलाओं ने ही लगाए हैं। इसमें महिलाओं के द्वारा खुद डिजाइन किया हैंड मेड मैटिरियल्स अवेलेबल हैं.इस मेले में सबसे अधिक अट्रेक्शन राखियों का रहा है, जो काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन करके बनाई गई है। फस्र्ट डे महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ जुटी। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी की।

Posted By: Inextlive