RANCHI: अगर आपने यूआईडी अभी तक नहीं बनाया है और आप सोच रहे हैं कि पता नहीं आपका यूआईडी बनेगा कि नहीं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका आधार कार्ड अभी भी बनेगा. रांचीआइट्स का आधार कार्ड बन जाए इसके लिए यूआईडी डिपार्टमेंट की ओर से सिटी में परमानेंट इनरॉलमेंट सेंटर बनाया गया है. इस इनरॉलमेंट सेंटर पर जाकर कोई भी अपना आधार कार्ड बनवा सकता है.


डिस्ट्रिक्ट में 24 सेंटर्स  
सिटी में आठ जबकि पूरी डिस्ट्रिक्ट में 24 परमानेंट सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां आधार कार्ड बनाया जा सकता है। रांची सिटी में कॉमर्स टावर सेकेंड फ्लोर मेन रोड, प्रज्ञा केंद्र रिम्स, डोरंडा में प्रज्ञा केंद्र (एजी ऑफिस के सामने), प्रज्ञा केंद्र सेवा सदन रोड, प्रज्ञा केंद्र नामकुम, ब्लॉक ऑफिस नामकुम, ब्लॉक ऑफिस कांके में परमानेंट इनरॉलमेंट सेंटर बनाए गए हैं।

नहीं मिला तो फिर से इनरॉलमेंट  
यूआईडी झारखंड के सहायक महानिदेशक अरविंद प्रसाद ने बताया वैसे लोग जिन्होंने अप्रैल 2012 से पहले इनरॉलमेंट कराया है और उनका यूआईडी कार्ड नहीं मिल पाया है तो उनका इनरॉलमेंट फिर से कराया जाएगा। वहीं जिन लोगों का आधार कार्ड इनरॉलमेंट के बाद भी किसी टेक्निकल कारण से नहीं मिल पाया है, वे भी इनरॉलमेंट करा सकते हैं।

जमा करने होंगे दस रुपए
आधार कार्ड बनवाने के लिए आप सिटी के परमानेंट सेंटर पर जाकर इनरॉलमेंट करा सकते हैं। इनरॉलमेंट के बाद उस सेंटर से ई -आधार भी आपको मिल जाएगा। सेंटर पर दस रुपए  जमा करने के बाद ई आधार कार्ड भी आपको मिल जाएगा और आधार कार्ड की कॉपी भी मिल जाएगा।

अपडेट भी होगा आधार
अगर आपने गलती से अपने आधार के इनरॉलमेंट में कुछ गलत भर दिया है तो वह अपडेट भी हो सकता है। जो परमानेंट इनरॉलमेंट सेंटर बनाये गए हैं, वहां आपको ऑनलाइन अप्लीकेशन देकर अपने आधार कार्ड को अपडेट भी कर सकते हैं। इसके अलावा बायोमीट्रिक अपडेट भी किया जा सकता है। इसमें जिन बच्चों का उम्र तीन साल है, लेकिन उनके हैंड का बायोमीट्रिक नहीं हो पाया है और उनके पैरेंट्स के बायीमीट्रिक के आधार पर आधार कार्ड बन गया है उन बच्चों का बायोमीट्रिक इनरॉलमेंट हो सकता है।

एसएमएस से जानें यूआईडी का अपडेट
पहले से ऑनलाइन ई आधार कार्ड तो लोग निकाल रहे थे लेकिन अब मोबाइल से एसएमएस करके भी अपने आधार स्टेटस को जान सकते हैं। अपने मोबाइल पर इनरॉलमेंट आईडी डेट और टाइम डालकर  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 51969 पर एसएमएस करके अपने आधार कार्ड के स्टेटस के बारे में जान सकते हैं। ऑनलाइन आधार निकालने के लिए यूआईडी की वेबसाइट से जाकर अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive