यूआइडी नंबर के लिए अब मेरठियों को अधिक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. एक अगस्त से पोस्ट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराकर पंद्रह दिन के अंदर यूआइडी नंबर हासिल कर सकते हैं.


हैदराबाद से आई एक टीम लोगों की बायोमीट्रिक फाइल बनाएगी। जिले में कैंट, सिटी व बड़ौत केन्द्रों को चुना गया है। इसके लिए आवेदक को एक फार्म भर कर पोस्ट आफिस में जमा करना होगा। उसे बायोमीट्रिक कार्ड रिकार्डिंग के अलावा फिंगर प्रिंट एवं रेटिनल स्कैनर से गुजरना होगा। पोस्ट आफिस की योजना के मुताबिक 15 दिनों के अंदर कार्ड मिल जाएगा।

Posted By: Inextlive