Jamshedpur : देश भर में करीब 30 हजार हॉस्पिटल्स को यूनिक आईडी इश्यू किया है. सिटी में भी कई नर्सिंग होम्स और हॉस्पिटल्स को यूनिक आईडी इश्यू किया गया है.

831001006, ये यूनिक आईडी है सिटी स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का
देश भर में हॉस्पिटल अब यूनिक आईडी से जाने जाएंगे। डिफरेंट डिजीज के ट्रीटमेंट पर आने वाले खर्च को ट्रांसपरेंट बनाने, हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के इफिशिएंट प्राइसिंग के लिए इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईआरडीए) ने देश भर में करीब 30 हजार हॉस्पिटल्स को यूनिक आईडी इश्यू किया है। सिटी में भी कई नर्सिंग होम्स और हॉस्पिटल्स को यूनिक आईडी इश्यू किया गया है।

30 से ज्यादा hospitals को issue हुआ unique ID
831001006, ये यूनिक आईडी है सिटी स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का। इसी तरह इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन Žयूरो द्वारा सिटी के करीब 30 से ज्यादा नर्सिंग होम्स और हॉस्पिटल्स को यूनिक आईडी इश्यू किया गया है। यूनिक आईडी जेनरेट करने के लिए एरिया के पिन कोड के साथ तीन डिजिट के सीरियल नंबर को जोड़ा गया है। इस यूनिक आईडी का यूज हॉस्पिटल्स के साथ-साथ इंश्योरर्स और थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर कर पाएंगे। यूनिक हॉस्पिटल आईडी मस्टर को आईआईबी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। सभी हॉस्पिटल्स को 60 दिन के अंदर गलत डिटेल्स में सुधार, डिलेशन और इन्क्यूजन का समय दिया गया है। हॉस्पिटल्स की जानकारी लेने के लिए आईआईबी द्वारा थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर्स, इंश्योरर्स और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सहायता ली गई है।

कई फायदे हैं इसके
इस यूनिक आईडी के कई फायदे हैं। आईआईबी द्वारा डिजीज ऑक्यूरेंस, कॉस्ट पैटर्न के जियोग्र्राफी बेस्ड ट्रेंड और पैटर्न को एनालाइज करने के लिए इंश्योरर्स और थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर्स द्वारा डाटा कलेक्ट करने का काम किया जाता रहा है। यूनिक आईडेंटीफिकेशन से ये काम बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। हॉस्पिटल यूनिक आईडी मास्टर फाइनलाइज्ड हो जाने पर स्टैंर्डडाइज्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल तैयार करने, इंश्योरेंस क्लेम मैनेजमेंट जैसी चीजों में सुविधा होगी।

 

Report by : abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive