पाकिस्‍तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर भारत सरकार पूरी कोशिश में लगी है। अब तो भारत के मशहूर वकील उज्‍जवल निकम भी जाधव की रिहाई के लिए पाकिस्तान जाकर केस लड़ने को तैयार हैं। निकम ने कहा कि वह पाकिस्‍तान जाकर उसकी पोल खोल देंगे।


पाकिस्तान जाकर लड़ूंगा केसस्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्जवल निकम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, वह जाधव को बचाने की पूरी कोशिश में हैं। अगर उन्हें इजाजत मिली तो वह पड़ोसी मुल्क जाकर पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगवा देंगे। साथ ही पाकिस्तान की पूरी पोल भी खोल देंगे। निकम का कहना है कि पाकिस्तान एक अस्थिर सरकार वाला देश है। उसे सबक सिखाना जरूरी है।पाकिस्तान की है इसमें कोई चाल


पाकिस्तान में जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने काफी नाराजगी जताई है। यही नहीं पाकिस्तान ने किसी को भी जाधव से मिलने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में शक और गहराता है कि आखिर पाकिस्तान कोई चाल चल रहा है। उज्जवल निकम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे फांसी जैसी सजा सुनाई जाती है उस व्यक्ति को काउंसलर एक्सेस नहीं देना, ये साबित करता है पाकिस्तान की ओर से लिया गया जाधव का इकबालिया बयान दवाब में लिया गया है।कौन हैं उज्जवल निकम

उज्जवल निकम एक भारतीय सरकारी अभियोजक हैं जिन्होंने प्रमुख हत्या और आतंकवाद मामलों पर काम किया है। उन्होंने 1993 में मुंबई बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड और 2008 के मुंबई हमलों में संदिग्धों पर मुकदमा चलाने में मदद की। वह 2013 के मुंबई सामूहिक दुष्कर्म मामले में विशेष सरकारी वकील भी थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari