- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड एग्जाम शुरू, 12 वीं के हिंदी के पेपर ने स्टूडेंट्स को दी राहत

- देहरादून जिले में करीब 2 परसेंट स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे एग्जाम देने

देहरादून,

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड एग्जाम फ्राइडे से शुरू हो गए हैं। इंटर के हिंदी सबजेक्ट के साथ एग्जाम का आगाज हुआ, स्टूडेंट्स ने पहला एग्जाम ईजी बताया और उनके चेहरे खुशी से खिले दिखे। एग्जाम सेंटर के बाहर स्टूडेंट्स एक दूसरे से पेपर डिसकस करते दिखे। एग्जाम के पहले दिन नकल का कोई मामला सामने नहीं आया, माहौल शांितपूर्ण रहा। हालांकि, देहरादून में 234 स्टूडेंट्स एग्जाम में अब्सेंट रहे।

देहरादून में 234 स्टूडेंट्स रहे अब्सेंट

11936 स्टूडेंट्स थे रजिस्टर्ड

11702 स्टूडेंट्स रहे प्रेजेंट

120 एग्जाम सेंटर्स

5 सेंटर सेंसिटिव

प्रदेश में 1313 एग्जाम सेंटर

231 सेंटर सेंसिटिव

27 सेंटर हाइपर सेंसिटिव

2, 74, 817 स्टूडेंट्स 10वीं व 12वीं के रजिस्टर्ड

हिंदी ने खिला दिए चेहरे

देहरादून जिले में यूके बोर्ड के कुल 120 सेंटर्स पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटर का हिंदी एग्जाम हुआ। एग्जाम सेंटर से बाहर निकले स्टूडेंट्स के चेहरे ही बता रहे थे कि पेपर आसान रहा। पटेलनगर स्थित श्री लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज में हिंदी की प्रवक्ता ममता ने बताया कि पेपर पिछले वर्षो के मुकाबले काफी आसान था। स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।

स्टूडेंट्स बोले बल्ले-बल्ले

पेपर बहुत आसान था। क्लासेज के दौरान जो टॉपिक पढ़ाए गए थे, उन्हीं से क्वेश्चंस आए।

नुसरत

----------------------------------

हिंदी का क्वेश्चन पेपर देखकर बहुत खुशी हुई। एग्जाम उम्मीद से ज्यादा सरल था।

इलमा

----------------------------------

पहला पेपर अच्छा हो तो मनोबल बढ़ता है। आगे साइंस की तैयारी करनी है। ऐसे में एटिट्यूड पॉजिटिव बना है।

अनुष्का

-------------------

मुझे क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने में ज्यादा समय नहीं लगा। सरल पेपर था, उम्मीद है मा‌र्क्स भी अच्छे आएंगे।

पूजा

------------------

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम आज से--

सीबीएसई 12वीं के बोर्ड एग्जाम सैटरडे (आज) से शुरू हो रहे हैं, पहला पेपर इंग्लिश का होगा। वहीं 10वीं के एग्जाम 7 मार्च से शुरू हो रहे हैं, पहला पेपर मैथ्स का होगा। सीबीएसई द्वारा एग्जाम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे। सुबह 10 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। 10वीें बोर्ड एग्जाम में 1 लाख 55 हजार स्टूडेंट्स जबकि 12वीं के बोर्ड एजाम में 1 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स दून रीजन में रजिस्टर्ड हैं। बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 22 हजार ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठेंगे। दून रीजन के 156 एग्जाम सेंटर्स के 1664 स्कूल में एग्जाम कंडक्ट होना है।

Posted By: Inextlive