ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ब्रेक्जिट नीति से नाराज होकर 24 घंटे में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

टेरीजा मे के लिए एक बड़ा संकट
लंदन (पीटीआई)।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ब्रेक्जिट नीति से नाराज होकर विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि 24 घंटे में अब तक तीन मंत्रियों का इस्तीफा सामने आ चुका है। बोरिस जॉनसन का इस्तीफा ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस, जुनियर ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर के बाद आया है। डेविड यूरोपीय संघ से अलग होने के मामले में ब्रिटिश सरकार की ओर से मुख्य वार्ताकार थे। उनकी जगह डोमिनिक राब को नया मंत्री बनाया गया है। विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे से प्रधानमंत्री टेरीजा मे के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
फिर से जनमत संग्रह नहीं कराया जाएगा
इस्तीफे के बाद जॉनसन ने कहा कि अगले साल ब्रेक्जिट के बाद समूह के साथ करीबी कारोबारी संबंध बनाने के लिए सरकार नई योजना घोषित करेगी लेकिन देश की स्थिति ईयू के उपनिवेश जैसी हो जाएगी। अपने मंत्रियों के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ छोड़ने के अंतिम फैसले पर फिर से जनमत संग्रह नहीं कराया जाएगा। ब्रिटेन के लोग चाहते हैं कि सरकार फिर से मतदान कराने की जगह ब्रेक्जिट करे और सरकार वही करना चाहेगी जो ब्रिटेन के लोगों की इच्छा है।
यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला
गौरतलब है कि 2016 में थेरेसा मे की सरकार ने जनमत संग्रह के माध्यम से यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला किया था। इसके तहत अब 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को 29 मार्च, 2019 को बाहर हो जाना है लेकिन फिलहाल ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के बीच इस विषय पर सहमति नहीं बन पाई है कि ब्रेक्जिट के बाद दोनों किस तरह का व्यापार करेंगे। इसी बीच मंत्रियों के इस्तीफा से यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अभी कुछ और मंत्री ब्रेक्जिट मुद्दे पर इस्तीफा दे सकते हैं।

ब्रेक्जिट मामले पर विद्रोहियों को मनाने में कामयाब रहीं टेरीजा मे, संसद के निचले सदन ने दिया समर्थन

ब्रेक्जिट मामले में ब्रिटिश संसद में टेरीजा मे को झटका, सांसदों से किया प्लान नामंजूर

Posted By: Mukul Kumar