ब्रिटेन पुलिस एक दंपती पर नर्व एजेंट से हमले की जांच में जुट गई है। इसको लेकर पुलिस अब तक ब्रिटन के कई इलाके में लोगों की तलाशी ले चुकी है।

मार्च में हुए हमले से हो सकता है ताल्लुक
लंदन (एपी)।
ब्रिटेन पुलिस एक दंपती पर नर्व एजेंट से हमले की जांच में जुट गई है। इसको लेकर पुलिस ने दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के सैलिसबरी और अमेसबरी के कई घरों में छापेमारी की है। 100 से अधिक पुलिस अधिकारी सिर्फ यह सुराग ढूढ़ने में लगे हैं कि आखिरकार दोनों स्थानीय नागरिकों पर अमेसबरी में नर्व एजेंट से कैसे हमला किया गया। पुलिस का मानना ​​है कि वे किसी भी तरह से उस दूषित कंटेनर के संपर्क में आए, जिसका इस्तेमाल मार्च में पहले रूसी जासूस और उनकी बेटी पर नर्व एजेंट से हमले में किया गया था।

पीड़ित की हालत गंभीर

नर्व एजेंट का शिकार हुए दो नए पीड़ित 44 वर्षीय डॉन स्टर्गेस और 45 वर्षीय चार्ली रोवेली की हालत अभी काफी गंभीर हैं। डॉन और शार्ली दोनों ब्रिटिश नागरिक हैं। पिछले शनिवार को उन्हें अमेसबरी में बेहोश पाया गया था। यह जगह सैलिसबरी के नजदीक है, खास बात यह है कि इसी जगह चार मार्च को पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्कि्रपल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था। इस हमले के लिए ब्रिटिश के अधिकारियों ने रूस को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि रूस ने इस बात से साफ़ कर दिया था। उस घटना के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के संबंधों में तनातनी चल रही है।
ये है नर्व एजेंट
नर्व एजेंट एक खतरनाक केमिकल होता है, जिसे देने के कुछ ही मिनटों में आदमी की मौत हो जाती है। यह सबसे अधिक ज़हरीला रासायनिक हथियार है। यह साफ और अंबर रंग का तैलीय तरल पदार्थ है। यह कलरलेस और गंधहीन होता है।

जासूस की हत्या मामले में यूके के साथ ऑस्ट्रेलिया, कर सकता है फुटबाल विश्व कप का बहिष्कार

ब्रिटेन : पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए हजारों सिख सैनिकों की लगेगी 10 फुट ऊंची प्रतिमा

Posted By: Mukul Kumar