दिल्ली के होटल में ठहरी डारिया

विदेशी अंबेसी को सौंपने गई थी पुलिस

GORAKHPUR: जेल से छूटी यूक्रेन की मॉडल डारिया मोलचन का मामला फारेन अंबेसी में अटक गया है। शनिवार को दिल्ली पहुंची पुलिस को करारा झटका लग गया है। दूतावास ने डारिया की जिम्मेदारी लेने में संशय जताया है। दूतावास में अफसरों की आपसी बैठक और देश से बातचीत के बाद डारिया को अपनी कस्टडी में लेने की बात दूतावास के अफसरों ने कही। दूतावास के जवाब के बाद पुलिस की मुश्किलें दोबारा बढ़ गई हैं। कोर्ट से रिहाई का आदेश होने की वजह से पुलिस उसे दोबारा जेल में दाखिल नहीं कर सकती। होटल में कमरा लेकर डारिया के ठहरने का इंतजाम पुलिस ने किया है।

शुक्रवार की दोपहर रिहा हुई थी डारिया

विदेशी मॉडल की रिहाई गुरुवार देर शाम हुई। उसे रिहा कराने के लिए गोरखपुर आए कोलकाता के व्यापारी नियम-कानून के पचड़े में फंसने के डर से फरार हो गए। शुक्रवार दोपहर डारिया को हिरासत में लेकर पुलिस उसे अंबेसी में सौंपने के लिए दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली में पहुंचकर शनिवार को पुलिस टीम ने विदेशी दूतावास से संपर्क साधा। लेकिन पुलिस को तत्काल कोई राहत नहीं मिल सकी। विदेशी अंबेसी ने डारिया को अपने हिरासत में लेने से मना कर दिया है। इस वजह से जहां पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है। वहीं, डारिया के सामने इंडिया में निवास करने का संकट खड़ा हो गया है। दूतावास के अफसरों ने बातचीत कर अपने देश से वार्ता करने को कहा है।

Posted By: Inextlive