KANPUR : डीएम ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत शहर के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का निरीक्षण करने के निर्देश मेडिकल टीम को दिए। सीएमओ डॉ। आरपी यादव व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। माला त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ। एके सिंह के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि एक्ट का उल्लंघन करने वाले सेंटर्स-इमेजिंग सेंटर्स पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान भ् नये सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन, एक का रिन्यूअल और 9 सेंटर्स का परिवर्तन स्थल रजिस्ट्रेशन और एक सेंटर का लाइसेंस कैंसिल भी कर दिया गया।

नर्सिगहोम, पैथलॉजी को नोटिस

नगर निगम की टीम ने वेडनेसडे को कल्याणपुर और बिठूर रोड पर स्थित भ् नर्सिगहोम, पैथोलॉजी में बायोमेडिकल वेस्ट डिस्चार्ज की जांच की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणपुर नर्सिग को छोड़कर गहलोत हेल्थ केयर, आरती मेमोरियल, आरएस कुशवाहा मेमोरियल और लाइफ क्योर पैथलॉजी में बायोमेडिकल डिस्चार्ज का प्रॉपर इंतजाम नहीं पाया गया है। इन्हें नोटिस जारी की गई है।

Posted By: Inextlive