VARANASI : केन्द्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री उमा भारती बुधवार को बनारस में थी। उन्होंने स्वच्छ गंगा मिशन का अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक अवलोकन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वाराणसी में सीवेज टीटमेन्ट प्लांट की क्षमता क्0क्.8 एमएलडी से बढाकर ब्क्क्.8 एमएलडी कर दी गई है। शहर की जनसंख्या के मुताबिक यह वर्ष ख्0फ्भ् तक के लिए पर्याप्त होगा। बताया कि ब्भ्7 करोड रुपये की लागत से दीनापुर, गौइठहा और रमना में तीन नये एसटीपी लगाए जाएंगे। दीनापुर प्लांट राजघाट के पास, गौइठहा वरुणा नदी और रमना का प्लांट अस्सी नदी के जरिए गंगा में गिरने वाले नालों को शुद्ध करेगा। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि गंगा नदी के घाटों का सुन्दरीकरण गंगा नदी के किनारे प्राथमिकता पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अ‌र्न्तगत घाटों की सफाई, जैविक शौचालयाें का निर्माण, घाटों पर विद्युत की व्यवस्था और नदी में गिरने वाले फूल एंव अन्य पूजा सामग्री को बाहर निकाला जाएगा। यह सुन्दरीकरण कार्य अक्टूबर ख्0क्भ् से प्रारम्भ हो जायेगा। मंत्री के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अधिकारी और जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive