इतनी महंगाई में जहां हर इम्‍पलॉई अपनी सैलरी बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं. वहीं आईटी कंपनी इंफोसिस ज्‍वाइन करने वाले नारायणमूर्ति को सालाना 1 रुपए का पैकेज मिलेगा.


सैटरडे से नारायणमूर्ति ने कंपनी में वापसी कर ली है. मगर इस बार उनकी सैलरी बहुत कम है. कंपनी में उनकी वापसी एग्जेक्युटिव चेयरमैन के तौर पर हुई है. 5 साल में कमाएंगे 5 रुपए नारायणमूर्ति कंपनी को उबारने के लिए वापसी कर रहे हैं. आने वाले 5 साल के लिए उनकी कंपनी में वापसी हुई है. इस लिहाज से वे 5 साल में अपनी जॉब से 5 रुपए कमाएंगे. इंफोसिस को फिर टॉप पर पहुचाएंगे एन आर नारायणमूर्ति कंपनी के फाउंडर हैं. 2 साल पहले उन्हें कंपनी से विदाई ले ली थी. मगर इसके बाद से कंपनी की मुश्िकलें लगातार बढी हैं. जिसके बाद कंपनी के सीनियर ऑफिशियल ने मिलकर यह डिसीजन लिया कि कंपनी में नारायणमूर्ति की वापसी करानी चाहिए. अब अपनी वापसी के साथ ही नारायणमूर्ति ने कंपनी की टॉप पर पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया है.


10 साल में कंपनी की सबसे खराब परफॉर्मेंस

कंपनी का मुनाफा पिछले 2 साल में काफी घटा था. मूर्ति के पास इन्फोसिस के 4.5 फीसदी शेयर हैं. इन 2 साल में चौथे क्वॉर्टर के खराब रिजल्ट के बाद इन्फोसिस का शेयर 10 साल के लोअर लेवल पर चला गया था. जिसके बाद नारायणमूर्ति की कंपनी में वापसी पर विचार हुआ. वैसे वे पिछले कुछ समय से बिना किसी पोस्ट के कंपनी में एक्टिव थे.

Posted By: Garima Shukla