देहरादून, पटेलनगर के मातावाला बाग से ऊर्जा विभाग के दफ्तर के बीच बिछाई गई अंडरग्राउंड केबिल को चोर ने खोदकर ले गए। इससे शनिवार रात से पटेलनगर इलाके के साढ़े तीन सौ टेलीफोन डेड हो गए। सुबह लोगों की शिकायत आने पर बीएसएनएल कर्मियों ने इलाके का दौरा किया, तब केबिल चोरी होने का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी नंबरों के दोबारा चालू होने में कम से एक सप्ताह का वक्त लग सकता है।

शहर में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। बंद घरों का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बीएसएनएल के भूमिगत तार चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया गया। यह वारदात शनिवार की रात की गई। जिसमें चोर जमीन के अंदर बिछाए गए 120 मीटर लंबे तारों को खोद ले गए। इसके चलते पटेलनगर इलाके के साढ़े तीन हजार लैंड लाइन, ब्रॉड बैंड व लीज लाइन सर्किट के कनेक्शन डेड हो गए। चोरी गए तारों की कीमत 15 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। एसडीओ पटेलनगर राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार सुबह को हुई। इसके बाद मौके का निरीक्षण किया गया तो केबिल चोरी होने की बात सामने आई। फिलहाल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। धीरे-धीरे सभी कनेक्शन को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सबके चालू होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। वहीं, इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि जहां से केबिल चोरी किए गए हैं, वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive