-- जबरदस्त बिजली चोरी की समस्या से निपटने के लिए साइकिल मार्केट सबस्टेशन एरिया में केस्को बिछवा रहा अंडरग्राउंड केबल

- बिजली चोरों के विरोध के कारण 8 ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्लों में केस्को नहीं बिछा पा रहा है अंडरग्राउंड केबल

KANPUR: कटियाबाजी कर बिजली चोरी करने वाले केस्को पर हावी हो रहे हैं। उनके विरोध की वजह से साइकिल मार्केट सबस्टेशन के अ‌र्न्तगत अंडरग्राउंड केबल से घरों में पॉवर सप्लाई का काम ठप पड़ा है । काफी कोशिशों के बावजूद 8 ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्लों में केस्को अंडरग्राउंड केबल नहीं बिछा पा रहा है।

33 ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्ले

बिजली चोरी रोकने के लिए केस्को अधिक लाइनलॉस वाले मोहल्लों में अंडरग्राउंड केबल बिछा रहा है। इसी कड़ी में बाबूपुरवा सबस्टेशन के अ‌र्न्तगत अंडरग्राउंड केबल से पॉवर सप्लाई शुरू की जा चुकी है। अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई के फायदे भी केस्को भी मिल रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में नए कनेक्शन बढ़ने के साथ तेजी से रेवेंयू भी बढ़ा है। इससे उत्साहित केस्को ऑफिसर्स ने अधिक बिजली चोरी वाले साइकिल मार्केट सबस्टेशन के मोहल्लों में अंडरग्राउंड से पॉवर सप्लाई की तैयारी की थी।

जबरदस्त विरोध, कंपनी ने काम रोका

साइकिल मार्केट सबस्टेशन के अ‌र्न्तगत 33 ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्लों में अंडरग्राउंड केबल बिछाकर नए मीटर भी लगाए जाने हैं। पर अभी तक केवल 25 ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्लों में अंडरग्राउंड केबल से पॉवर सप्लाई का काम हो सका है। 8 ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मोहल्लों में भारी विरोध के कारण केस्को की लगाई गई कम्पनी काम नहीं कर पा रही है। यह सभी ट्रांसफॉर्मर दादामियां फीडर के हैं।

केस्को टीम को घेरा

थर्सडे को केस्को की टीम साइकिल मार्केट सबस्टेशन के अ‌र्न्तगत दादामियां हाता के पास मंगोड़े वाला व अब्दुल मन्नान ट्रांसफॉर्मर की ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन उतारने गई थी। जिससे अंडरग्राउंड केबल से पॉवर सप्लाई चालू की जा सके। पर जैसे ही टीम पहुंची। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी है। पुलिस व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स ने जैसे-तैसे उन्हें शान्त कराया। तब कहीं जाकर केस्कोकर्मी ओपेन कंडक्टर उतार सके।

यहां नहीं हो सकी अंडरग्राउंड केबलिंग

मोहल्ला-- ट्रांसफॉर्मर की संख्या

मछली तिराहा -- 2

रामगढ़ का हाता-- 1

लाल स्कूल-- 1

भैंसिया हाता-- 2

मो। अली पार्क-- 1

दादामियां-1

Posted By: Inextlive