इंडियन बैडमिंटन लीग आइबीएल के प्रति खिलाडिय़ों में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है. ज्वाला गट्टा अश्विनी पोनप्पा और डेनमार्क के माथियास बोए के बाद भारत के पुरुष डबल्स विशेषज्ञ रूपेश कुमार और सानावे थॉमस ने विरोध जताते हुए इस आइपीएल स्टाइल लीग से हटने के संकेत दिए हैं. इन दोनों खिलाडिय़ों ने दावा किया है आयोजकों ने बिना बताए उनका आधार मूल्य आधा कर गिया. इससे पहले गट्टा और पोनप्पा ने भी आधार मूल्य आधा करने के लिए आयोजकों की आलोचना की थी.


रूपेश ने जताई हैरानीसानावे और रूपेश को पुणे पिस्टंस ने 5,000-5000 डॉलर (लगभग तीन लाख रुपये) में खरीदा था. रूपेश ने कहा कि यह मेरे लिए हैरान करने वाला है. इस पूरे घटनाक्रम से मैं सचमुच दुखी हूं. अनुबंध में यह साफ तौर पर कहा गया है कि एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, थॉमस कप और सुपर सीरीज टूर्नामेंट में खेल चुके सीनियर भारतीय खिलाडिय़ों का आधार मूल्य 15,000 डॉलर से शुरू होगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. मैंने इस बारे में पहले नहीं बोला, लेकिन इस बार मैं चुप नहीं रह सका. मुझे जल्द इस पर फैसला करना होगा. स्पोर्टी सोल्यूशंज (आइबीएल के संयुक्त आयोजक) ने मुझे अनुबंध भेजा है. उन्होंने मुझे इस पर हस्ताक्षर करके उन्हें वापस भेजने के लिए कहा, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए.आधार मूल्य घटाने पर नाराजगी


रूपेश के जोड़ीदार सानावे ने भी उनका आधार मूल्य घटाने के लिए आइबीएल आयोजकों के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मैंने 15,000 डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए लेकिन मैंने मीडिया से सुना कि हमारा बेस प्राइज 5,000 डॉलर कर दिया गया. यह स्वीकार करना काफी मुश्किल है. मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ. मुझे बुधवार को आइबीएल से फोन आया कि अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दो लेकिन तभी मुझे इसके बारे में पता चला. मैंने अभी इस लीग में खेलने पर कोई फैसला नहीं किया है.कई खिलाड़ी हैं खुशइस बीच, भारत के सिंगल्स विशेषज्ञ अरविंद भट्ट नीलामी में मिली राशि से संतुष्ट हैं. भट्ट ने कहा कि जब मैंने अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था तो इसमें मेरे आधार मूल्य का उल्लेख नहीं था, लेकिन मैं अपने आधार मूल्य से संतुष्ट हूं. अरविंद को बंगा बीट्स ने 7500 डॉलर में खरीदा था. भट्ट के अलावा बी साई प्रणीत और के श्रीकांत भी नीलामी में मिली राशि से संतुष्ट हैं. आंध्र प्रदेश के श्रीकांत को अवध वॉरियर्स ने 34 हजार डॉलर में खरीदा है. 20 वर्षीय श्रीकांत ने कहा कि मैंने यह कभी नहीं सोचा था. मैं यह जानकर बेहद खुश हूं कि मुझे खरीदने के लिए कड़ी टीमों ने बोली लगाई. प्रणीत ने कहा कि मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए यह काफी उत्साहवर्धक है. मैं 20 हजार डॉलर की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझ पर दिल्ली ने 40 हजार डॉलर खर्च किए.नहीं बिकने से पवार दुखी

विश्व के 43वें नंबर के खिलाड़ी आनंद पवार ने पिछले सोमवार को हुई नीलामी में किसी भी टीम द्वारा उनको नहीं खरीदे जाने पर दुख जताया. सुदरीमन कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे पवार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘कुछ महीने पहले इंडिया सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बावजूद मुझे किसी टीम ने नहीं खरीदा. इससे मैं दुखी हूं. मेरे लिए अगले साल के बारे में सोचना मुश्किल है क्योंकि 13 भारतीय पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी बिक गए, सिर्फ मैं ही नहीं.’

Posted By: Satyendra Kumar Singh