2019-20 के केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पेश किया है। जानें इस बार बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या मंहगा हुआ...


नई दिल्ली (पीटीआई)।  बजट में वित्त मंत्री द्वारा दिए गए  प्रस्ताव के अनुसार, पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट, फुली इंपोर्टेड कार और स्प्लिट एयर कंडीशनर (एसी) जैसी चीजें टैक्स बढ़ने से मंहगी हाे जाएंगी। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट, कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर और सेट-टॉप बॉक्स जैसे आइटम सस्ते हो जाएंगे।

एक क्लिक पर जानें क्या हुआ महंगापेट्रोल और डीजलसिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकूसोना और चांदीकाजू की गुठलीसाबुन बनाने के लिए कच्चा मालऑप्टिकल फाइबरअखबारों और पत्रिकाओं के लिए न्यूजप्रिंट और पेपरफुली इंपोर्टेड कारेंइंपोर्टेड किताबेंइंपोर्टेड प्लास्टिकइंपोर्टेड ऑटो पार्ट्सइंपोर्टेड स्टेनलेस स्टील उत्पादस्प्लिट एयर-कंडीशनरलाउडस्पीकरडिजिटल वीडियो रिकॉर्डरसीसीटीवी कैमरेसिरेमिक टाइल्स और दीवार टाइलसंगमरमर की पटियाफर्नीचर के लिए माउंटिंग


विनाइल फर्श, टाइल्सUnion Budget 2019 : वित्त मंत्री बोलीं, 50 लाख करोड़ का निवेश करके सुधारेंगे रेलUnion Budget 2019 Key Highlights : मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश, पेट्रोल पर प्रति लीटर एक रुपया बढ़ा सेसये चीजे होंगी सस्तीइलेक्ट्रिक वाहन घटक

कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन का चार्जरसेट टाॅप बॉक्स इंपोर्टेड रक्षा उपकरण

Posted By: Shweta Mishra