केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राफेल विमान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि बेसिक तौर पर राफेल विमान की कीमत नौ फीसद कम ही रही और युद्धक सामान के साथ 20 फीसद कम कीमत पर मोदी सरकार ने सौदा किया। कांग्रेस ने एक मुहिम चलाई कि झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो। राफेल का मतलब है कि राहुल फेल। कोर्ट के फैसले से कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस ने कहा कि राफेल 700 करोड़ का विमान है जिसे 1600 करोड़ में लिया गया लेकिन कोर्ट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। वर्ष 2007 से यूपीए सरकार कोई बिचौलिया न होने से यह सौदा नहीं कर सकी। भारत सरकार का कोई सरोकार नहीं
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि 60 हजार करोड़ के रक्षा सौदे में 30 हजार करोड़ का समान भारतीय कंपनियों की खरीदने की बाध्यता है और जिसमें लगभग 50 कंपनियां तय की गई। जिनसे भारत सरकार का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से राफेल पर फैलाए गए झूठ के लिए देश, सैन्यबलों और संसद से माफी मांगने की मांग भी की। वहीं तीनों राज्यों में हार पर बोले कि हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। वोटों में हमारी कमी नहीं रही, लेकिन हम अपनी सीट की संख्या नहीं बढ़ा सके।

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस घिरी, जानें क्या बोले सीएम योगी और मायावती

Posted By: Shweta Mishra