96 सेंटर्स पर आज 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे...

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की निगरानी आईएएस अधिकारियों के हाथों में होगी. परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पांच आईएएस ऑफिसर्स को तैनात किया गया है. दो दर्जन से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं.

तीन सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट
रविवार को होने वाली आईएएस प्रारंभिक परीक्षा की कंट्रोलिंग पावर पांच आईएएस के पास होगी. इनमें सीडीओ, नगर आयुक्त, आबकारी आयुक्त व दो अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है.

परीक्षा केंद्रों को लिया जायजा
परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट्स ने एग्जाम सेंटर्स का जायजा लिया. वहां पर बैठने, पेयजल, लाइट आदि की व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें इस समय तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है, ऐसे में परीक्षार्थियों को मौसम से सुरक्षित रखना प्रशासन के लिए बड़ा टास्क बना हुआ है. इसे लेकर दिन में अधिकारियों की बैठक हुई.

महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अपने साथ कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर नहीं जाएगा

परीक्षार्थियों के मोबाइल को भी एग्जाम हाल के बाहर जमा करा लिया जायेगा

कक्ष निरीक्षकों को भी अपना मोबाइल जमा करना होगा

परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी.

पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.

96

केन्द्र बनाए गए प्री परीक्षा के लिए

34

सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे परीक्षा की निगरानी

03

सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट का किया गया है प्रावधान

05

आईएएस ऑफिसर करेंगे परीक्षा का सुपरविजन

47387

परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा में

संघ लोक सेवा आयेाग की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी चल रही है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. परीक्षार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

एके कनौजिया,

एडीएम सिटी

Posted By: Vijay Pandey