हर माता पिता के लिए उनका बच्‍चा बेहद खास होता है और वो उसका नाम बड़े प्‍यार और अरमान से रखते हैं। ऐसा ही कुछ हमारी फेवरिट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ भी होता है। ये लोग भी कुछ खास सोच कर अपने प्‍यारे बच्‍चों का नाम रखते हैं जैसे करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने बच्‍चे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है। तैमूर का मतलब है का टर्किश में मतलब है आयरन लगता है सैफीना आयरनमैन सेकुछ ज्‍यादा ही इंप्रेस हैं। आइये जाने ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्‍टार्स और उनके बच्‍चों के अनोखे नाम और उनका मतलब।

शाहरुख का बेटा अबराम
शाहरुख खान के घर कुछ साल पहले तीसरे बच्चे ने जन्म लिया। ये बच्चा सेरोगेसी से पैदा हुआ। किंग खान ने अपने सबसे छोटे बेटे का नाम रखा अबराम खान जो मुस्लिम पैगंबर अब्राहम से इंस्पायर है और बॉलीवुड के बादशाह का कहना है कि ये एक सेक्युलर नाम भी है क्योंकि इसमें श्री राम का नाम भी शामिल है।

ऋतिक के घर हृदान
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के बड़े बेटे का नाम हृदान रोशन है। उनके नाम का मतलब है बडे दिल वाला शख्स।
करीना कपूर को हुआ बेटा, नाम रखा तैमूर अली खान

आमिर का आजाद
वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने तीसरे बच्चे जो उनकी और किरन रॉव की पहली संतान था का नाम आजाद रखा। सेरोगेसी से जन्म लेने वाले आजाद के नाम का मतलब है स्वतंत्र।

ऐश्वर्या की आराध्या
आराध्या का मतलब होता है पूजा के योग्य और ऐश्वर्या रॉय बच्चन और अभिषेक बच्चन को अपनी बेटी आराध्या सिर्फ चाहने के लायक ही नहीं पूजा के लायक भी लगती है, इसीलिए उन्होंने उसका नाम आराध्या बच्चन रखा।

इमरान की इमारा
इमरान खान और अवंतिका मलिक के प्यार की निशानी है इमारा मलिक खान जो ना सिर्फ अपने माता पिता दोनों का सरनेम लगाती है बल्कि उसके प्यारे से नाम का प्यारा सा मतलब है मजबूत और साहसी।
अपने चहेते फिल्मी सितारों की ये तस्वीरें कभी नहीं देखी होंगी

शिल्पा का बेटा विआन
शिल्पा शेट्टी ने एनआरआई व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी की है और उनका बेटा है विआन कुंद्रा। विआन का मतलब होता जीवंत और ऊर्जावान और शायद शिल्पा उसे अपने जैसा लाइवली ही बनाना चाहती हैं।

अक्षय के बच्चे हैं आरव और नितारा
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल ने अपने दोनों बच्चों के नाम कुछ हट कर रखे हैं। इन नामों को शायद अक्षय की क्रिएटिव पत्नी ट्विंकल ने ही सोचा है। इसीलिए उनकी बेटी का नाम है नितारा जिसका मतलब होता है अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ा होना और बेटा आरव जिसका अर्थ है शांतिप्रिय।

काजोल और अजय की बेटी न्यासा
सुपर हिट कलाकारों अजय देवगन और काजोल ने भी अपनी बेटी का नाम अलग सा चुना है न्यासा जिसका मतलब होता है नयी शुरुआत और लक्ष्य, वहीं उनके बेटे का नाम है युग जिसका मतलब आप जानते ही हैं एरा। जाहिर है उनका रिश्ता उनके लिए नयी शुरुआत थी एक नए युग की।

माधुरी के बेटे रायन और एरिन
माधुरी दीक्षित ने एक एनआरआई हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर श्रीराम नेने से शादी की और दो बेटों की मां बनीं। उनके बेटों के नाम बेहद सिंबॉलिक हैं। पहला बेटा रायन जिसका मतलब होता है स्वर्ग प्राप्ति का मार्ग और दूसरा बेटा एरिन जिसके नाम का मतलब है शक्ति का पर्वत।

सुष्मिता की बेटियां भी हैं खास
1994 में मिस युनिवर्स बनी सुष्मिता सेन ने बिना शादी किए दो बेटियों को अडाप्ट करके उनकी मां बनीं। इसके लिए उन्होंने गोद लेने के कानून बदलने की लंबी लड़ाई भी लड़ी। उनके इस नोबल कॉज को ही समर्पित है उनकी बेटी अलिशा का नाम जिसका जर्मन में मतलब ही है नोबल और उनकी दूसरी बेटी का नाम है रेनी जिसका मतलब होता है जो दोबारा जन्म ले।
सोशल मीडिया से दूर रहने वाली काजोल ने शेयर कराई यह तस्वीर, होने लगी चर्चा

रानी की आदिरा
फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की और उनके घर नन्हीं बच्ची आदिरा का जन्म हुआ जिसके नाम का मतलब है नोबल और पॉवरफुल।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth