सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेज की कमी अखरी


Lucknow: शनिवार को हुए नगर निकाय चुनाव में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेज की कमी जमकर अखरी। पोलिंग सेंटर्स पर तैनात सिविल पुलिस की ढीले रवैये ने पार्षद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के हौसले बुलंद कर दिये और उन्होंने वोटिंग के दौरान आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं। कहीं-कहीं अति होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई लेकिन पूरे शहर में कमोबेश हालात पुलिस के हाथ से बाहर ही दिखाई दिये। गेट के बगल लगा दिया बस्ताशनिवार सवेरे सात बजे शुरू हुई पोलिंग के दौरान विधानसभा चुनावों के दौरान बरती गई सख्ती के उलट प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे थे। नियमानुसार किसी भी पोलिंग सेंटर से 100 मीटर दूरी पर ही प्रत्याशियों के बस्ते लग सकते हैं, लेकिन विकासनगर सेक्टर छह स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के गेट के बगल में ही प्रत्याशियों ने अपनी टेबल लगा दीं और मतदाताओं को प्रभावित करते दिखे।
पूरे दिन अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा लेकिन किसी ने भी इन टेबल्स को वहां से हटाने की पहल नहीं की.इसके अलावा लालकुआं वार्ड की महिला पॉलीटेक्निक पोलिंग में भी ऐसा ही नजारा दिखा। इसके अलावा हर पोलिंग सेटर पर प्रत्याशी, समर्थक व वोटर मोबाइल से खुलेआम बात करते दिखाई दिये। हालांकि आचार संहिता में पोलिंग सेटर के भीतर मोबाइल ले जाने की सख्त मनाही है।यदुनाथ सान्याल वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस की मौजूदगी में एक महिला वोटर की पर्ची फाड़ दी। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ और प्रत्याशी को वहां से निकालने में पुलिस को नाको चने चबाने पड़े। तेलीबाग में खराब वोटिंग मशीन को बदलने पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने खूब हंगामा किया। उन्हें काबू करने के लिये पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी. 

Posted By: Inextlive