दस दिनों तक आप मुश्किलें झेलने को तैयार हो जाइए. हार्ट ऑफ द सिटी के नाम से मशहूर एमजी रोड का ट्रैफिक फूलबाग में होने वाले ‘कानपुर महोत्सव’ की वजह से दस दिनों तक बुरी तरह जाम रहेगा.

 सोर्सेज के मुताबिक महोत्सव में करीब 4-5 लाख विजिटर्स के आने की उम्मीद है। मगर, इंतजाम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। सैटरडे से फूलबाग चौराहे पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगने वाला है। पार्किंग भी बड़ी समस्या बन सकती है। इसके अलावा फॉयर फाइटिंग अरेजमेंट्स और कन्जर्व नानाराव पार्क की ग्रीनरी को भी सेफ बनाए रखना भी बड़ा चैलेंज होगा।
इन सब इररेगुलेरिटीज को देखते हुए अगर इसे ‘अनप्लान्ड महोत्सव’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आइए हम बताते हैं कि क्यों है ये ‘अनप्लान्ड महोत्सव’।


Traffic police को पता ही नहीं

अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि कानपुर महोत्सव के आयोजन के बारे में अब तक ट्रैफिक डिपार्टमेंट को कोई इनफॉर्मेशन ही नहीं दी गई है। एसपी ट्रैफिक रामपाल गौतम ने बताया कि विभाग को महोत्सव के आयोजन की अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, न ही कोई शिड्यूल मिला है। इसलिए ट्रैफिक डायवर्जन का सवाल ही नहीं उठता। जाहिर है जब महोत्सव में विजिटर्स की आवाजाही शुरू होगी तो ट्रैफिक का क्या हाल होगा इसका अंदाजा खुद आसानी से लगाया जा सकता है।

 

कुछ भी नहीं तैयार
लास्ट इयर मोतीझील में ऑर्गनाइज कानपुर महोत्सव की सक्सेस को देखते हुए ऑफिसर्स का अनुमान है कि इस बार फूलबाग में विजिटर्स की संख्या करीब 4-5 लाख तक होगी। जाहिर है इस क्राउड की सुरक्षा और सहूलियत के लिए अरेंजमेंट्स भी अप टू द मार्क होने चाहिए। मगर, हकीकत में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। अब जब महोत्सव के आयोजन में चंद घंटे बचे हैं तब महोत्सव स्थल तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है। न ही वहां भीषण ट्रैफिक जाम से बचने के इंतजाम किए गए हैं। जाहिर है ऐसे में सिटी की लाइफ लाइन का क्या हश्र होगा, बताने की जरूरत नहीं है।

 

Link record है फूलबाग 
फूलबाग चौराहे को यूं ही हार्ट ऑफ द सिटी नहीं कहा जाता। वीआईपी रोड, बिरहाना रोड, मुरे कम्पनी पुल, घंटाघर रोड, एक्सप्रेस रोड, जयपुरिया क्रॉसिंग, शुक्लागंज-कानपुर रोड का लिंक प्वाइंट है, यह चौराहा। हर मिनट यहां से गुजरने वाले व्हीकल्स की संख्या हजारों में है। दिन में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच जाता है।

 

Greenary  की भी होगी दुर्दशा
सीवर लाइन खुदाई की वजह से पहले ही नानाराव पार्क बदहाल है। ऐसे में कानपुर महोत्सव के मद्देनजर वहां बनाई गई पार्किंग से बची हुई ग्रीनरी का भी सत्यानाश होना तय है। एडीएम सिटी एसके सिंह के मुताबिक फोर व्हीलर्स नानाराव पार्क में जबकि टू-व्हीलर्स फूलबाग में पार्क होंगे। जाहिर है धूल और पॉल्यूशन की वजह से न सिर्फ पॉर्क की ग्रीनरी पर असर पड़ेगा। बल्कि वहां मॉर्निंग-ईवनिंग वॉकर्स को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive