- बरसात देख किसान को हुआ हृदयघात, मौत

- पट्टे पर खेत लेकर बोई थी गेहूं की फसल

टूंडला: बरसात ने फिर एक किसान की जान ले ली, बरसात से गेहूं की फसल को नुकसान होते देख किसान को हृदय घात हो गया। उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। किसान ने पट्टे पर खेत लेकर गेहूं की फसल बोई थी।

थाना नगला ¨सघी क्षेत्र के गांव बांस बास झरना निवासी शिवशंकर (52) पुत्र भीकम सिंह ने अपने आठ बीघा खेत के साथ ही करीब 6 बीघा खेत पट्टे पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी। पूर्व में हुई बरसात से उसकी फसल को काफी नुकसान हुआ था। फसल के सहारे ही शिवशंकर अपनी पुत्री समीना व रीना की शादी के सपने देख रहा था लेकिन रविवार शाम को अचानक फिर मौसम ने करवट ली और बरसात शुरू हो गई। बरसात शुरू होते ही शिवशंकर खेतों पर पहुंच गए, जहां अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। खेतों पर पहुंचे परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में उठाकर घर लाए। परिजन उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही शिवशंकर ने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। शिवशंकर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवशंकर के सहारे की परिवार की नैया चल रही थी। अब परिवार के सामने परिवार चलाने की भी समस्या खड़ी हो गई है। एसडीएम श्रीराम यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। लेखपाल भेजकर जांच कराएंगे। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive