-जिले के चंद्रोदय नारायण सिंह बने पुरुषों की टीम के कैप्टन

-प्रदेश की एथलेटिक्स टीम हुई घोषित

ALLAHABAD: नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दो से पांच नवंबर के बीच आयोजित होने वाली 54वीं नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूपी की टीम में 20 इलाहाबादी खिलाडि़यों का चयन हुआ है। इसमें महिला और पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुषों के टीम की कमान जिले के एथलीट चंद्रोदय नारायण सिंह को सौंपी गई है। इस उपलब्धि पर इलाहाबादी खिलाडि़यों ने खुशी जाहिर की है।

इनको मिली टीम में जगह

यूपी एथलीट एसोसिएशन के सेक्रेटरी पीके श्रीवास्तव ने नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला और पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। जिनमें अकेले पुरुषों की टीम में 15 इलाहाबादी एथलीट चयनित हुए हैं। खिलाडि़यों में जिले के राम मिलन, परमिंदर कुमार, कुलदीप कुमार, चंद्रभान पटेल, प्रदीप कुमार, उवैश अहमद, मो। उजैद, चिरंजीव नारायण, अंशु राय, धर्मराज यादव, चंदन कुमार, चंद्रोदय नारायण सिंह (कैप्टनन), अजय राज सिंह, राजेश कुमार बिंद और सतीश कुमार पटेल का नाम शामिल हैं। इसी तरह यूपी महिला एथलेटिक टीम में इलाहाबाद की नेधा सिंह, रितु धिमान, सोनम, आरती मौर्या, मीनू यादव को स्थान मिला है। इस टीम की कमान रायबरेली की सुधा सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा यूपी पुरुष टीम में बरेली से एक, लखनऊ से सात, बाराबंकी से दो, मुजफ्फरनगर से दो, वाराणसी से पांच, बस्ती से दो, यूपी पुलिस से तीन, और मेरठ से दो खिलाडि़यों का चयन हुआ है। महिला टीम में बाराबंकी से चार, सहारनपुर से तीन, मेरठ से दो, मिर्जापुर से एक, अलीगढ़ से एक, लखनऊ से चार, यूपी पुलिस से तीन, हमीरपुर व बरेली से एक-एक व कानपुर व वाराणसी से भी एक-एक खिलाड़ी चुनी गई हैं।

Posted By: Inextlive