एटीएस ने बुधवार रात दो अयोध्या से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.


एक पाकिस्तानीआतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार रात अयोध्या से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक पाकिस्तानी बताया जा रहा है. सूत्र बताते है कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के सरगना तहसीन अख्तर से जुड़े होने के संकेत हैं. इनमें से एक को आत्मघाती दस्ते का भी बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.  काठमांडू से आ रहे थे भारत
एसटीएफ दोनों से पूछताछ कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो ये दोनों भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले की फिराक में थे. कहा जा रहा है कि तहसीन अख्तर की निशानदेही के बाद ही इन दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि अख्तर को मंगलवार की सुबह नेपाल सीमा पर ककारवित्ता से गिरफ्तार किया गया था. वह काठमांडू से भारत लौट रहा था.. अख्तर को स्थानीय अदालत ने दो अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बम बनाने में विशेषज्ञ और आईएम के मौजूदा सरगना अख्तर की गिरफ्तारी को पुलिस काफी महत्वपूर्ण मान रही है. पुलिस का मानना है कि इससे देशभर में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी.


Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma