- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने छह मार्च को धरने पर बैठने का किया ऐलान

बरेली

यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य आठ मार्च से शुरू होना है। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा गुट ने अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छह मार्च को प्रदेश के सभी शिक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। संगठन के मंडलीय मंत्री डॉ। राजेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने विधान मंडल में समस्याओं को उठाया था, जिन्हें पूरा करने के लिए सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। जिस पर संगठन ने आंदोलन का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में छह मार्च को बरेली में भी जेडी कार्यालय पर दोपहर 12 बजे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह है मांगे

- एक अप्रैल से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली

- वित्त विहीन शिक्षकों को भी समान कार्य पर समान वेतन दिया जाए

- राज्य कर्मचारियों की तरह मेडिकल सुविधा मिले

- कंप्यूटर शिक्षकों को पूर्ण कालिक शिक्षकों का दर्जा देकर समान वेतनमान दिया जाए

- खाली पदों को भरने, महिला शिक्षकों को मेटरनिटी लीव मिले

- बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन का भुगतान सीबीएसई की तरह किया जाए।

Posted By: Inextlive