- अप्रैल के अंत तक रिजल्ट जारी करने में लगा महकमा

- तैयारियां हुई तेज, परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कने

बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का काउंट डाउन स्टार्ट हो गया है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने चुनौतियों के बीच अब महकमा अप्रैल के अंत तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लगा है. जिससे परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ गई हैं.

सीबीएसई व आइसीएसई का रिजल्ट मई में

सीबीएसई व आइसीएसई से पहले यूपी बोर्ड पिछले कुछ सालों से रिजल्ट जारी करता चला आ रहा है. इस बार लोकसभा चुनाव के कारण फिलहाल अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. लेकिन अफसर इसी माह के अंत तक रिजल्ट जारी होने की संभावना जता रहे हैं. वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है. वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

25 मार्च तक चला मूल्यांकन

इस बार सात फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 128 केंद्रों पर हुई. जिसमें हाईस्कूल के 53950 व इंटरमीडिएट के 39437 स्टूडेंट रजिस्टर्ड रहे. इंटरमीडिएट की परीक्षा दो मार्च को समाप्त हुई. दस मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन 25 मार्च को समाप्त हुआ. इसी बीच 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई. सभी विभाग चुनाव तैयारी में जुट गए. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि अप्रैल के अंत तक रिजल्ट घोषित होगा.

वर्जन :

रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी करने का प्रयास किया जा रहा है. मूल्यांकन कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है.

डा. अचल कुमार मिश्र, डीआईओएस.

Posted By: Radhika Lala