- परीक्षकों की कमी के चलते समय से पूरा नहीं हो पाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन

KANPUR: यूपी बोर्ड का मूल्यांकन समय से पूरा नहीं हो पाएगा। सिटी के 5 कॉलेजों में मूल्यांकन कराया जा रहा है। परीक्षकों की कमी के चलते जीआईसी में इंटर फिजिक्स की कॉपी और हरजेन्दर नगर में इंटर केमेस्ट्री की कॉपी तय टाइम पर चेक नहीं हो पाएगी। इंटर केमेस्ट्री का मूल्यांकन में ज्यादा परीक्षक सिटी के कॉलेजों के प्रिंसिपल हैं। प्रिंसिपल कॉपी चेक करने नहीं पहुंच रहे हैं।

डीएवी में हाईस्कूल साइंस की कॉपी बची

डीएवी कॉलेज के मूल्यांकन प्रभारी शैलेन्द्र मोहन ने बताया कि उनके यहां साइंस को छोड़कर सभी सब्जेक्ट का मूल्यांकन कार्य खत्म हो गया है। साइंस की करीब 31 हजार कॉपी चेक होना है। इसी तरह से हरजेन्दर नगर इंटर कॉलेज के प्रभारी संतोष सचान ने बताया कि केमेस्ट्री की एक लाख 40 हजार कॉपी हैं। परीक्षकों की कमी की वजह से टाइम से कॉपी नहीं चेक हो पाएंगी। जीआईसी में फिजिक्स की कापी पूरी टाइम से चेक नहीं हो पाएंगी। बाल विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज त्रिवेदी ने बताया कि टाइम से मूल्यांकन पूरा करा लिया जाएगा। अभी करीब एक लाख 36 हजार हाईस्कूल व इंटर अंग्रेजी की कॉपी चेक होनी है।

Posted By: Inextlive