माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले पांच डीआईओएस को शासन द्वारा हटा दिया गया।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन ठीक से न करने एवं पर्यवेक्षणीय कार्य में शिथिलता बरतने के कारण मऊ, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी एवं फर्रूखाबाद के डीआईओएस को शासन द्वारा हटा दिया गया। शासन द्वारा मऊ के डीआईओएस कालीचरण भारती को उप प्राचार्य डायट सोनभद्र, गाजीपुर के डीआईओएस अनिल कुमार मिश्र को अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुजफ्फरनगर के प्रवीण कुमार मिश्र को सहायक शिक्षा निदेशक (अर्थ/बीमा) शिक्षा निदेशालय, बाराबंकी के डीआईओएस राजकुमार को सहायक निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान तथा फर्रूखाबाद के डीआईओएस कमलेश बाबू को सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक के पद पर भेजा गया है। नया डीआईओएस बनाया गया
वहीं उप प्राचार्य डायट भदोही राजेंद्र प्रसाद यादव प्रथम को मऊ, अपर सचिव शोध अशोक कुमार गुप्ता को बाराबंकी, उप प्राचार्य डायट गाजियाबाद निशा अस्थाना को मुजफ्फरनगर, मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) गोरखपुर सत्यप्रकाश त्रिपाठी को गाजीपुर तथा सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय राजेश कुमार वर्मा को फर्रूखाबाद का नया डीआईओएस बनाया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षाएं खत्म, 8 मार्च से मूल्यांकन 15 अप्रैल तक रिजल्ट

Posted By: Shweta Mishra