डीआईओएस ने सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर निर्धारित समय में मूल्यांकन पूरा करने का दिया निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन को समय से पूरा कराने की कवायद शुरू हो गई है. सिटी में पहले से दो दिन विलंब से चल रहे मूल्यांकन कार्य को समय से पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार से मूल्यांकन के लिए बनाए गए सभी सात सेंटर्स पर मूल्यांकन ने स्पीड भी पकड़ ली. डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा की ओर से सभी मूल्यांकन केन्द्रों के व्यवस्थापकों को समय से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं.

विशेष सावधानी बरतने के निर्देश

डीआईओएस की ओर से मूल्यांकन में गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. यूपी बोर्ड की ओर से मूल्यांकन के लिए इस बार 14,11,113 कापियां सिटी को आवंटित की गई थीं. इसमें पहले दिन 18,875, दूसरे दिन 1,01,716 तथा मंगलवार को 1,12,784 कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया. रविवार से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य में अब तक सिटी में बनाए गए सभी सात मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल आवंटित 14,11,113 कापियों में से 2,33,375 कापियों का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है. 11,77,738 कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जाना है.

सेंटर कुल जांची गई कापियां बची हुई कापियां

जीआईसी 36,520 1,67,617

जीजीआईसी 53,170 1,78,343

भारत स्काउट 46,484 2,78,992

एंड गाइड इं. कालेज

अग्रसेन इंटर कालेज 28,457 11,6447

क्रास्थवेट इंटर कालेज 29,216 141899

डॉ केएन काटजू इं. का. 20,483 1,39,485

केपी इं. कालेज 19,045 1,54,955

Posted By: Vijay Pandey