गुरुवार की देर शाम यूपी बोर्ड ने परीक्षकों की सूची फाइनल कर जिलों को भेजी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे यूपी बोर्ड की प्रथम चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं समाप्त होने को हैं। बोर्ड की ओर से दूसरे चरण के लिए परीक्षकों की सूची तैयार कर दी गई है। सूची के अनुसार 8,568 परीक्षक परीक्षाएं कराएंगे। इसके लिए संबंधित मंडलों के साथ ही जिलों को परीक्षकों की सूची भेज दी गई है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि प्रैक्टिकल का शेड्यूल भी शेयर कर दिया गया है।

पहले चरण से दो हजार अधिक

दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले परीक्षकों की संख्या में करीब दो हजार की बढ़ोत्तरी हुई है। पहले चरण में 6087 परीक्षक नियुक्ति किए गए थे। दूसरे चरण में 8568 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 दिसंबर से 13 जनवरी 2019 तक संचालित होंगी। दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की सूची तैयार हो गई है। इसे वेबसाइट के साथ ही जिलों को भी भेज दिया गया है।

नीना श्रीवास्त्व, सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive