यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव ने इस बात की जानकारी दी है।


allahabad@inext.co.inPRAYAGRAJ : यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का काउंट डाउन स्टार्ट हो गया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (क्लास 10th) और इंटरमीडिएट परीक्षा(क्लास 12th) का रिजल्ट इस शनिवार यानी कि 27 अप्रैल को घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि दसवीं व बारहवीं के रिजल्ट एक साथ दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में घोषित किये जायेंगे। दसवीं व बारहवीं में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षात्रियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से साढ़े छह लाख परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी थी। जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वह अपना रिजल्ट चेक करने के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।चुनाव की ड्यूटी रिजल्ट पर लगा न दे ब्रेकपिछले साल की डेट से पहले घोषित होंगे रिजल्ट
अगर पिछले साल की बात करें तो दसवीं व बारहवीं के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित हुए थे। पहले यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव 2019 में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के चलते रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। हालांकि, यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के बावजूद यूपी बोर्ड अप्रैल महीने में और पिछले वर्ष 29 अप्रैल को घोषित किए गए रिजल्ट से पहले ही नतीजे घोषित करेगा। इस साल यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 15 दिनों में ही पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। बता दें कि आठ मार्च से डिस्ट्रिक्ट के मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था। निर्धारित तिथि से तीन दिन बाद 25 मार्च को 18 दिनों में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया था। सात फरवरी से दो मार्च के बीच आयोजित बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार एग्जाम सेंटर्स पर सीसी कैमरों के साथ वॉयस रिकॉर्डर का भी प्रयोग किया गया। एग्जाम में अपीयर हुए लाखों परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है।

Posted By: Mukul Kumar