उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आज दिन में 12:30 बजे बोर्ड र‍िजल्‍ट का ऐलान क‍िया है। इस दौरान हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 रहा है। हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने प्रदेश में पहला स्‍थान हास‍िल क‍िया है। यहां पढ़ें स‍िटी टॉपर्स के बारे में...


इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने किया टॉप तो फतेहपुर के यशस्वी दूसरे नंबर परallahabad@inext.co.in (ALLAHABAD): हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजली वर्मा ने 600 में से 578 अंक हासिल कर टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर टॉपर लिस्ट में यशस्वी विकास वीआइएम आई कालेज चौक फतेहपुर के हैं। इन्होंने 567 अंक हासिल किए हैं। इनका प्रतिशत 94.55 रहा है। विनय कुमार वर्मा, शनि वर्मा और इशानी का नाम टॉप 5 की लिस्ट में शामिल
हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर सीतापुर से विनय कुमार वर्मा है। इन्होंने 565 अंक यानी कि 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। टॉपर्स की लिस्ट में चौथा नाम गोंडा के शनि वर्मा का है। इन्होंने विनय कुमार वर्मा की तरह 600 में 565 यानी कि 94.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं इसके बाद टॉपर लिस्ट में बाराबंकी की इशानी यादव हैं। इन्होंने 564 अंक प्राप्त किए हैं। इनका अंक प्रतिशत 94.00 है।  हाईस्कूल का परिणाम 75.16 रहा छात्रों को पीछे कर छात्राओं ने बाजी मारी


इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 रहा है। इसमें 36,56272  शामिल हुए थे। ऐसे में इस बार करीब 22,76445 स्टूडेंट पास हुए हैं। खास बात तो यह है कि इस बार भी छात्रों को पीछे कर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 72.27 प्रतिशत छात्र तो 78.81 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। छात्रों की अपेक्षा छात्राएं 6.54 % ज्यादा पास हुई हैं। शहरों के टॉप टू टॉपर कानपुर के अभिषेक ने किया टॉपवहीं कानपुर से शिवाजी इन्टर कॉलेज के अभिषेक वर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में पहला व प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया। इसके बाद बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के उत्कर्ष 93.67 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में दूसरे टॉपर हैं। लखनऊ की अलमास खानवहीं लखनऊ से हाईस्कूल परीक्षा में एलपीएस की अलमास खान ने 93.67 प्रतिशत नंबर लाकर राजधानी में पहला स्थान हासिल किया है। वाराणसी से वैष्णवी टॉप 10 में  शामिलवहीं सिटी टॉपर की लिस्ट में वाराणसी से वैष्णवी ने 93. 33 प्रतिशत अंक हासिल करने के साथ ही बल्कि टॉप टेन टॉपर्स की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वैष्णवी केशरी ने 600 में 560 अंक हासिल किए हैं। वहीं शहर से दूसरे टॉपर हर्ष कुमार पटेल हैं। इन्होंने 557 अंक हासिल किए हैं। गोरखपुर से अनुपम सिंह ने किया टॉप

वहीं गोरखपुर से अनुपम सिंह ने 600 में 553 अंक हासिल कर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे नंबर पर 552 अंकों के साथ मिथिलेश गुप्ता हैं। मेरठ से नेहा गुप्ता पहले नंबर पर मेरठ से सिटी टॉपर में 552 अंकों के साथ नेहा गुप्ता पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शालू जिंदल ने 600 में 549 अंक हासिल कर शहर का मान बढा़या है। बरेली से ये हुए सिटी टॉपर हाईस्कूल में श्री कृष्णा कॉलेज नवाबगंज की इशिता 92.17 फीसदी अंक हासिल कर सिटी टॉपर बनी हैं। वहीं दूसरे स्थान पर जयनारायण के सुमित 91.17 फीसदी अंक के साथ सिटी टॉपर बने हैं। ऑफिशियल साइट पर अपलोड हुए परिणामयूपी बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद में बोर्ड के सभापति डॉ अवध नरेश शर्मा ने नतीजा घोषित किए। इस खास मौके पर इलाहाबाद बोर्ड के दूसरे सदस्य भी मौजूद रहे। रिजल्ट घोषणा के बाद बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है।

Posted By: Shweta Mishra