-बोर्ड की ओर से अप्रैल के सेकेंड वीक में रिजल्ट घोषित करने की थी तैयारी.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही हैं. लेकिन रिजल्ट जारी करने की डेट फिलहाल क्लीयर नहीं हो सकी. बोर्ड रिजल्ट जारी होने में देरी की संभावना बढ़ती जा रही है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह लोकसभा इलेक्शन है. बोर्ड के कर्मचारियों की भी चुनाव ड्यूटी लगाई जा रही है. जिससे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कमी हो रही है. इसी कारण बोर्ड परीक्षा का परिणाम पूर्व निर्धारित अप्रैल के दूसरे सप्ताह के स्थान पर आगे बढ़ने की संभावना है. हालांकि बोर्ड के अधिकारी इलेक्शन को लेकर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी
लोकसभा चुनाव में यूपी बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें मेरठ, बरेली समेत अन्य क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं. इस बारे में बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्शन में ड्यूटी लगने के कारण कर्मचारियों की कमी हो रही है. इससे रिजल्ट तैयार कराने में समस्या आ रही है. ऐसे में संभावना है कि डेट आगे बढ़ सकती है. फिर भी बोर्ड की तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट पहले से की गई प्लानिंग के अनुसार ही घोषित किया जा सके.

Posted By: Vijay Pandey