-बोर्ड सचिव मुख्यालय पर शनिवार की दोपहर 12.30 बजे जारी होगा रिजल्ट


prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद से रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. बोर्ड की तरफ से दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की डेट गुरुवार को डिक्लेयर कर दी गई. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस बार 27 अप्रैल शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड मुख्यालय पर सचिव नीना श्रीवास्तव द्वारा दोनों रिजल्ट इस बार भी एक साथ जारी होंगे. इस दौरान प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय भी मौजूद रहेंगे. इस बार की बोर्ड परीक्षा में दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 58 लाख छह हजार 922 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 व इंटर के लिए 26 लाख 27 हजार 575 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन कुल 14 दिन तक चली हाईस्कूल व 16 दिन चली इंटर की परीक्षा हुई. इस दौरान कुल छह लाख 52 हजार 881 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

Posted By: Vijay Pandey