- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के इंटरनल और प्रैक्टिकल मा‌र्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर नहीं किए अपलोड

-25 मार्च तक पूरा होना है मूल्यांकन का काम, डीआईओएस ने मांगा स्पष्टीकरण

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 3000 स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में है. डिस्ट्रिक्ट के 15 कॉलेज ने स्टूडेंट्स के इंटरनल और प्रैक्टिकल मा‌र्क्स ही अब तक बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं. तीन दिन बाद बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू हो जाएगी. अब तक स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स न भेजने वाले कॉलेज से डीआईओएस ने स्पष्टीकरण मांगा है.

हाईस्कूल में मिलते हैं 180 मा‌र्क्स
हाईस्कूल के स्टूडेंट्स का प्रति सब्जेक्ट अधिकतम 30 नंबर के हिसाब से सभी छह सब्जेक्ट में अधिकतम 180 इंटरनल मा‌र्क्स कॉलेज की ओर से दिए जाते हैं. वहीं इंटरमीडिएट में जिन सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल होता है उसमें अधिकतम 30 नंबर प्रैक्टिकल के दिए जाते हैं. कॉलेज को मूल्यांकन से पहले ही ये मा‌र्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होते हैं.

इन स्कूलों ने नहीं दिया डेटा

- गौरी शंकर इंटर कॉलेज, गुलडि़या

- गुडविल जीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौपुला

- गुलाब राय इंटर कॉलेज

- कुसुम कुमारी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

- रिजवान हुसैन कादरी इंटर कॉलेज, सीबीगंज

- लाजपत राय इंटर कॉलेज, शेरगढ़

- केसर इंटर कॉलेज आंवला

- दिनेश तिवारी इंटर कॉलेज

- अम्बेडकर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

- श्री सावित्री इंटर कॉलेज करगैना

- श्री लालता प्रसाद एसबीएम इंटर कॉलेज नवाबगंज

- सरदार पटेल इंटर कॉलेज

- श्री सालिगराम इंटर कॉलेज

- एसएम इंटर कॉलेज

- राजकीय हाईस्कूल खुली, आलमपुर

इंटरनल और प्रैक्टिकल मा‌र्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने वाले कॉलेज से मा‌र्क्स जल्दी अपलोड करने के लिए कहा गया है. साथ ही अब तक मा‌र्क्स अपलोड न करने के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

अचल कुमार मिश्रा, डीआईओएस

Posted By: Radhika Lala