मेडिकल एंट्रेस एग्‍जाम की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स को अब सीपीएमटी एग्‍जाम की तैयारी के लिए 1 महीना कम टाइम मिलेगा. पहले यह एग्‍जाम 16 जून को होना था मगर अब इसकी एग्‍जाम डेट बदलकर 15 मई कर दी गई है.


कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट इंट्रेंस एग्जाम 15 मई को होगा. छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर ने पहले इसकी तारीख 16 जून करने के लिए कहा था. मगर हेल्ड मिनिस्ट्री ने मई में ही यह एग्जाम कराने का डिसीजन लिया.जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूपी हेल्ड डिपार्टमेंट को मेडिकल एग्जाम जल्द कराने का आदेश दिया था. जिसकी वजह से इसे मई महीने के बीच में कराया जा रहा है. इसके अलावा जून में इसके रिजल्ट आ जाएंगे. जून में ही काउंसलिंग कर जुलाई से एमबीबीएस और बीडीएस की क्लासेज शुरू हो जाएंगी. ऑन लाइन और ऑफ लाइन भरे जाएंगे फार्म
सीपीएमटी की एग्जाम डेट डिक्लेयर हो गई है. इस बार हेल्ड डिपार्टमेंट ने ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीके से फॉर्म भरवाने का डिसीजन लिया है. इस बार सीपीएमटी एंट्रेंस एग्जाम कराने की जिम्मेदारी छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी को मिली है.

Posted By: Garima Shukla