यूपी सरकार ने अपने कर्मचारियों को त्‍योहारों के शुरू होने से पहले ही खुश करने की कोशिशे शुरु कर दी हैं. इसके लिए राज्‍य सरकार ने इस बार अपने कर्मचारियों को दीपावली के पहले ही डीए और बोनस देने की ठानी है.


दीपावली से पहले मिलेगा डीए एवं बोनसराज्य सरकार अपने कर्मचारियों और राज्य में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले ही डीए और बोनस प्रदान करने की कोशिश कर रही है. दरअसल प्रदेश सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट के आदेश के अनुसार केंद्रीय सेवाओं में कार्य करने वाले अफसरों को पहले ही बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता देने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही वित्त विभाग को पेंशनरों व राज्यकर्मियों को मंहगाई भत्ता देने संबंधी प्रपोजल पर काम करने का आदेश दिया है. राज्य कर्मचारियों को मिलेगा 107 परसेंट डीए
राज्य सरकार के करीबी सूत्रों के अनुसार इस बार जुलाई से सितंबर तक का बढ़ा हुआ सात परसेंट डीए राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ में जमा हो सकता है. इसमें उल्लेखनीय बात यह है कि कर्मचारियों को 100 परसेंट डीए पहले से ही मिल रहा है. सूत्रों के अनुसार बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर माह की सेलरी के साथ जोड़ा जा सकता है. केंद्र से लेकर राज्य तक बोनस ही बोनस


केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि केंद्र के रास्ते पर चलते हुए यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए दीपावली से पहले बोनस देने का ऐलान कर दिया है. वित्त विभाग के अनुसार राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को बोनस में 3500 रुपये दे सकती है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra