नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया।

lucknow@inext.co.in
Lucknow:
मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ. अनूप चंद्र पांडे की मौजूदगी में गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा लघु उद्यमियों को पूंजी बाजार के अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कराये जायें। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 'इमर्जÓ पटल में लिस्टिंग कराये जाने के संबंध में प्रदेश सरकार नियमानुसार वित्तीय सहायता भी प्रदान करने के लिए संभावना भी तलाशी जायेगी।

एमओयू का उद्देश्य
इस एमओयू का उद्देश्य का उद्देश्य समर्थन सेवा प्रदाता, एलआईसी व्यापारी, बैंकर, रजिस्ट्रार, एजेंट तथा जमाकर्ताओं और अन्य मध्यस्थों और आवश्यक सेवाओं के समर्थन से संबंधित जानकारी प्रदान करना है तथा निवेशक समुदाय को सहायता प्रदान करने के लिये रोड शो तथा संगोष्ठी आयोजित करना है।

यूपी में सरकारी विभाग किए जाएंगे कम, मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री दिया प्रेजेंटेशन

एक जगह जमे नहीं रहेेंगे UPSIDA के कर्मचारी, कैबिनेट की मीटिंग मेें लिए गए ये बड़े फैसले

Posted By: Mukul Kumar