- यूपी सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा अपराधी होंगे जेल में

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सूबे में बिजली की सप्लाई जल्द ही और बेहतर होगी। जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। अपराध को समाप्त करने का काम सरकार की प्राथमिकता में है। जब से सरकार बनी है, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है। अपराधी किसी भी दशा में जेल के अंदर होंगे। यह बातें शुक्रवार को सर्किट हाउस में यूपी सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कही। वह भाजपा महानगर की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में यहां शिरकत करने आए हुए थे।

 

अक्टूबर से दिखेगा सुधार

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अच्छी आपूर्ति में बिजली की चोरी सबसे बड़ी बाधा है, जिसे पिछली सरकारों ने बढ़ावा दिया था। इसकी वजह से हर रोज केन्द्र सरकार से ख्0 करोड़ रुपए की बिजली खरीदनी पड़ रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। चलाए जा रहे अभियान में सफलता भी मिल रही है। अक्टूबर के पहले सप्ताह से प्रदेश में इसका असर भी दिखने लगेगा। इसके बाद, सीएम आदित्यनाथ योगी की मंशा के अनुरूप वर्ष ख्0ख्0 तक प्रदेश के गरीबों को मुफ्त में विद्युत के कनेक्शन दिए जाएंगे। मुफ्त में दिए गए इस कनेक्शन पर प्रति यूनिट मात्र दो रुपए ही बिल लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive