यूपी लॉन टेनिस एसोसिएशन की उपेक्षा से दम तोड़ रही हैं प्रतिभाएं

खिलाडि़यों को अखर रहा है उत्तर प्रदेश में टेनिस हास्टल का अभाव

टेनिस गेम पर कोच की कमी का भी पड़ रहा है काफी बुरा प्रभाव

ALLAHABAD: लॉन टेनिस गेम के उम्दा प्लेयरों की संख्या इलाहाबाद में कम नहीं है। यहां करीब डेढ़ सौ युवक व 50 के करीब युवतियां गेम का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके कदम आगे न बढ़ पाने की वजह यूपी लॉन टेनिस एसोसिएशन की उपेक्षा है। यहां के कई खिलाड़ी नेशनल गेम खेल चुके हैं। कोच का अभाव और एसोसिएशन स्तर पर सपोर्ट के अभाव में वे इससे आगे नहीं बढ़ सके।

1972 के बाद से प्रशिक्षण

1972 के पूर्व इलाहाबाद में जिम खाना हुआ करता था। जिमखानों में ही खिलाड़ी प्रैक्टिस करते थे। वर्ष 1972 के बाद जिले में लॉन टेनिस का प्रशिक्षण बड़े पैमाने पर शुरू हुआ। अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स स्टेडियम म्योहाल के कोच की मानें तो उत्तर प्रदेश में लॉन टेनिस का एक भी हास्टल नहीं है। हास्टल न होने से खिलाडि़यों को परेशानी होती है। स्टेडियम में बाल थ्रो मशीन से किट तक की व्यवस्था उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेट्री सीपी कक्कड़ ने यहां की प्रतिभाओं को उपेक्षित किया है।

जिसकी जैसी पहुंच, वैसी सुविधा

जानकार नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि ओलंपिक जैसे गेम में चयन के लिए राजनीति पूरी तरह हावी होती है। ऐसे आयोजनों में उन्हीं खिलाडि़यों का चयन होता है जिनकी एसोसिएशन स्तर पर अच्छी पकड़ व पहुंच होती है। इसी वजह से यहां बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद उनका चयन बड़े आयोजनों में नहीं हो पाता है।

बाक्स

1997 में दीपक रहे चैंपियन

1979 में दीपक भार्गव जूनियर वर्ग में एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीते थे

2007 में नवनीत कुमार जूनियर एशियन चैंपियनशिप संग आईटीएफ खेल चुके हैं

वर्ष 2014-2015 में लक्ष्मण पुरस्कार प्राप्त अतुलश्री ने वर्ष 2010 में आईटीएफ खेला था

अनुराग मिश्र, आदर्श चौधरी, मोहित मिश्र, सुभेंद्र भारतीया आदि यहां के राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी हैं

बालिका वर्ग की टेनिस प्लेयर्स

शिवानी जैदी पटना में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस गेम में विजेता रहीं

कनिका व मुस्कान ने स्कूल नेशनल गेम में तीसरा स्थान प्राप्त किया था

रिया सिंह व समीक्षा यादव भी राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेल चुकी हैं

करीब 50 युवतियां स्टेडियम में लगातार टेनिस का प्रशिक्षण ले रही हैं

इलाहाबाद में तीन प्रशिक्षण सेंटर्स

जिम खाना क्लब में कोच सैफ इकबाल एआईटीए की ओर से प्रशिक्षण देते हैं

मेजर रंजीत सिंह स्टेडियम में खिलाड़ी ऋषि शर्मा प्रशिक्षक हैं

अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के कोच बृजेश कुमार शर्मा हैं

वर्जन

यहां के खिलाडि़यों को एसोसिएशन से बेहतर सपोर्ट नहीं मिल रहा है। स्टेडियम में सरकार की तरफ से पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। खिलाडि़यों के सपोर्ट में निजी संस्थाएं आगे नहीं आ रही हैं।

बृजेश कुमार शर्मा, उप क्रीड़ा अधिकारी टेनिसस/कोच अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

Posted By: Inextlive