-चीफ सेक्रेट्री व डीजीपी ने सभी जोन में वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए निर्देश

bareilly@inext.co.in
BAREILLY: बरेली में पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 36 सेंटर्स पर आयोजित होगी। परीक्षा में ज्वैलरी, घड़ी, मोबाइल जैसे अन्य सामान लाने पर रोक लगाई गई है। परीक्षा सेंटर्स पर कोई भी सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। यह परीक्षा 18 व 19 जून को हुई थी लेकिन सेकेंड पाली का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 25 व 26 अक्टूबर को होगी।

बरेली में 64,080 कैंडिडेट

बरेली में तीन पालियों में परीक्षा होगी, जिसमें 64080 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक पाली में 21360 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। मंडे को चीफ सेक्रेट्री व डीजीपी ने सभी जोन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं। सभी सेंटर्स पर फोर्स व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी जाएगी।

इन सामानों पर लगी परीक्षा में रोक

-बुक, पेपर, पेंसिल या ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, स्केल, पेड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाइल, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन व अन्य इलेक्टानिक डिवाइस, ज्वेलरी में झुमके, हार, चेन, लॉकेट, बैज, ब्रोच, घड़ी, वॉलेट, गोगल, हेड बक्कल की बेल्ट, कैप, खाद्य सामग्री, पानी की बोतल,

यह सामान ही ले जा सकेंगे

प्रवेश पत्र, आईडी, ब्लू और ब्लेक बॉल प्वाइंट पेन,

यह होगा ड्रेस कोड

हल्के कपड़े जैसे पतलून, सलवार सूट इत्यादि, बड़े बटन, ब्राज आदि नहीं होने चाहिए, चप्पल, कम ऊंची एड़ी के साथ चप्पल, जूतों पर रोक रहेगी।

25 अक्टूबर को 3 से 5 बजे सिर्फ एक पाली में परीक्षा

26 अक्टूबर को सुबह 10 से 2 और दोपहर 3 से 5 बजे दो पाली में परीक्षा

परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले सेंटर पर एंट्री शुरू हो जाएगी

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री पर रोक

Posted By: Inextlive